x
खेल

IND vs BAN: ईशान किशन ने बांग्लादेश के छुड़ाए पसीने, जड़ दिया इंटरनेशनल शतक


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की शुरुआत खराब रही और धवन पांचवें ओवर में ही 3 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद इशान किशन (Ishan Kishan) को विराट कोहली का साथ मिला और उन्होंने तेजी से रन बनाते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. इसके बाद किशन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और बांग्लादेशी गेंदबाजी को जमकर धोया. उन्होंने पहला इंटरनेशनल शतक (International Century) भी जड़ दिया.

चोटिल कप्तान रोहित शर्मा की जगह तीसरा वनडे खेल रहे इशान ने 85 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और 2 छक्कों की मदद से शतक जड़ा. इससे पहले वह 8 पारियों में 3 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. व्हाइट बॉल क्रिकेट में इशाान ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. चटोग्राम वनडे में भी जब शिखर धवन शुरुआत में ही आउट हो गए. उसके बावजूद इशान का बल्ला नहीं रूका और उन्होंने तेजी से रन बनाना जारी रखा. उन्होंने 49 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने आखिरी 50 रन सिर्फ 36 गेंद में बनाए और अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ा.

टॉस हारकर पहले खेलने उतरी भारतीय टीम को 5वें ओवर में पहला झटका लगा. ऑफ स्पिनर मेहदी हसन ने शिखर धवन को एलबीडब्ल्यू किया. हालांकि मैदानी अंपायर ने आउट नहीं दिया था. इसके बाद बांग्लादेश ने रिव्यू लिया और धवन पवेलियन लौट गए. उन्होंने 8 गेंद पर 3 रन बनाए. वे पहले मैच में 7 और दूसरे वनडे में 8 ही रन बना सके थे. इस तरह से उन्होंने वनडे सीरीज के 3 मैच में 6 की औसत से सिर्फ 18 रन बनाए. भारत ने समाचार लिखे जाने तक 24 ओवर में एक विकेट पर 162 रन बना लिए थे. ईशान 107 और कोहली 46 रन बनाकर खेल रहे थे.

इशान ने अपने बल्लेबाजी की झलक पहले ही वनडे मुकाबले में दिखाई थी जब उन्होंने डेब्यू मैच में ही शतक जड़ दिया था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में इशान शतक से चूक गए थे और 93 रन बनाकर आउट हो गए. इशान ने पहला वनडे मुकाबला साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. इशान का टी20 क्रिकेट में भी जमकर बोल रहा है. उन्होंने 21 मुकाबलों में 30 की औसत से 589 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक भी जड़े हैं.

Back to top button