x
खेल

WPL Auction 2023 : पहले ऑक्शन में ऑलराउंडर्स लगी ज्यादा रकम,स्मृति मंधाना सबसे महंगी खिलाड़ी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के ऑक्शन में भी ऑलराउंडर्स का क्रेज़ रहा. सभी फ्रेंचाइजियों ने ऑलराउंडर्स के लिए दिल खोलकर पैसा खर्च किया. WPL में कुल खर्च हुई रकम का 58% हिस्सा ऑलराउंडर्स को गया, जबकि गेंदबाजों के हिस्से सबसे कम पैसा आया. गेंदबाजों पर फ्रेंचाइजियों ने महज 10% पैसा खर्च किया. यहां विकेटकीपर्स पर 13% और बल्लेबाजों पर 19% रकम खर्च की गई.

ऑक्शन में कुल 448 खिलाड़ियों को शामिल किया था, जिनमें से 87 खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजियों ने खरीदा। इनमें 30 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल रहे। भारत की स्मृति मंधाना सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं। उन्हें आरसीबी ने 3.40 करोड़ में खरीदा। मंहगे खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऐश्ली गार्डनर रहीं। उन्हें गुजरात जायंट्स ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा। तीसरे नंबर पर नताली साइवर हैं। उन्हें मुंबई इंडियंस ने 3.20 करोड़ में खरीदा। चौथे नंबर पर भारत की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा हैं।

WPL में खरीदी गईं 87 खिलाड़ियों में से 46 खिलाड़ी ऑलराउंडर्स थीं. इन पर 34.3 करोड़ रुपए लुटाए गए. हर फ्रेंचाइजी ने अपनी स्क्वाड में कम से 7 ऑलराउंडर्स को रखा. ऑस्ट्रेलिया की जिन 14 खिलाड़ियों को खरीदा गया, उनमें से 9 खिलाड़ी ऑलराउंडर्स थीं. इन 9 खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियों ने 9.6 करोड़ रुपए खर्च किए.WPL ऑक्शन में 17 खिलाड़ी बतौर गेंदबाज खरीदी गईं. इन पर महज 6.15 करोड़ रुपए खर्च किए गए. बाकी बचीं 24 खिलाड़ी या तो विकेटकीपर्स-बल्लेबाज थीं या विशेषज्ञ बल्लेबाज थीं. इन 24 खिलाड़ियों में से विकेटकीपर्स-बल्लेबाजों पर 7.5 करोड़ रुपए और विशेषज्ञ बल्लेबाजों पर 11.55 करोड़ रुपए खर्च किए गए.

Back to top button