Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

‘लाल सलाम’ का ट्रेलर रिलीज, रजनीकांत ने फैंस को सरप्राइज दिया

मुंबई – साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या की अपकमिंग मूवी ‘लाल सलाम’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस मूवी में विक्रांत और विष्णु लीड रोल में हैं। रजनीकांत भी अपनी बेटी की फिल्म में कैमियो रोल में नजर आएंगे। ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा है, जिसका उद्देश्य धार्मिक सद्भावना को बढ़ावा देना है और सेसेंटिव टॉपिक से जुड़ा है। इससे ऐश्वर्या ने बतौर फिल्ममेकर कमबैक किया है।

लाल सलाम का शानदार ट्रेलर

फिल्म लाल सलाम (Lal Salaam) का आज 5 फरवरी को ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में विष्णु विशाल और विक्रांत का दमदार अंदाज देखने को मिला है। इसके अलावा रजनीकांत की झलक देखकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। एक्टर फिल्म में एक मुस्लिम मैन मोईनुद्दीन भाई का किरदार में नजर आ रहे हैं। रजनीकांत का ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है।

फिल्म में दिखेंगे कपिल देव

फिल्म में रजनीकांत मोइदीन भाई के किरदार में नजर आएंगे और पहले पोस्टर के मुताबिक यह फिल्म क्रिकेट और दोस्ती के इर्द-गिर्द घूमेगी। फिल्म का संगीत ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान ने तैयार किया है। यह तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्माण पिछले साल मार्च में शुरू हुआ था और शूटिंग मुंबई, चेन्नई और पुडुचेरी में हुई थी। पिछले साल सेट से रजनीकांत और कपिल देव की एक तस्वीर भी ऑनलाइन सामने आई थी और अपने पोस्ट में अभिनेता ने कहा था कि महान क्रिकेटर के साथ काम करना उनका सौभाग्य है।

इस दिन होगी रिलीज फिल्म

रजनीकांत (Rajinikanth) 9 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। लाल सलाम (Lal Salaam) की डायरेक्ट ऐश्वर्या रजनीकांत है। इस मूवी से पूरे 9 साल बाद वापसी कर रही हैं। बता दें, ऐश्वर्या रजनीकांत तमिल फिल्मों ‘3’ और ‘वै राजा वै’ के निर्देशन के लिए मशहूर हैं। ऐश्वर्या रजनीकांत की तीसरी निर्देशित फिल्म ‘लाल सलाम’ लेकर आ रही हैं।

Back to top button