मुंबई – अंकिता लोखंडे इन दिनों सोशल मीडिया पर भी छाई हुई हैं। एक्ट्रेस हाल ही में अपने ससुराल पहुंची थीं, जहां से उनका भव्य अंदाज में स्वागत किया गया था। अंकिता लोखंडे की ससुराल से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे। ससुराल में नई बहू ने पूरे परिवार के साथ मिलकर पूजा भी की थी। वहां रहते हुए उन्हें सासू मां से खूब ढेर सारा प्यार भी मिला। लेकिन एक पूजा के दौरान अंकिता लोखंडे से उनकी सास ने ऐसी डिमांड कर दी कि एक्ट्रेस चौंक गईं।
इससे जुड़ा वीडियो भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो को एक्ट्रेस ने खुद अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसमें उनकी सासू मां उन्हें हरे रंग की बनारसी साड़ी देती दिखाई दीं। वीडियो में सासू मां ने अंकिता लोखंडे की आरती उतारी और उनकी गोद में साड़ी रखते हुए पूजा भी की। इसके बाद सासू मां ने एक्ट्रेस को आशीर्वाद देते हुए कहा, “अंकिता दूधो नहाओ, पूतो फलो। जल्दी से गुड न्यूज देना।”
मां की बातें सुनकर अंकिता लोखंडे बिल्कुल हैरान रह गईं। वहीं जब उनकी जेठानी इस बात पर हंसने लगीं तो एक्ट्रेस ने अपनी जेठानी से कहा, “आप बड़ा हंस रही हो, आप भी दे दो गुड न्यूज।” इसके बाद एक्ट्रेस ने अपनी सास को शुक्रिया कहते हुए उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिये। वीडियो के अलावा एक्ट्रेस ने सास और जेठानी संग कुछ तस्वीरें भी साझा कीं।