Close
बिजनेस

Stock Market : निफ्टी पहली बार 23,000 के पार पहुंचा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – लोकसभा चुनाव से पहले ही निफ्टी ने 23,000 का आकड़ा पार कर लिया। बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी आज (24 मई) नए सर्वकालिक शिखर पर पहुंच गए। लोकसभा चुनाव से पहले निवेशकों की भावनाएं उत्साहित रहीं और ताजा विदेशी फंड प्रवाह देखा गया। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 164 अंक बढ़कर 75,582 के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया और एनएसई निफ्टी 36 अंक बढ़कर पहली बार 23,000 अंक के पार पहुंच गया।

कारोबारी सप्ताह के पांचवें और आखिरी दिन उतार-चढ़ाव भरे सत्र में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 7.65 अंक यानि कि 0.01 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 75,410.39 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 10.55 अंक यानि कि 0.05 प्रतिशत नीचे 22,957.10 के स्तर पर बंद हुआ।कारोबार के अंत में करीब 1467 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, वहीं 1875 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 89 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी, भारती एयरटेल, बीपीसीएल और एक्सिस बैंक के शेयर टॉप गेनर रहे। वहीं अदानी पोर्ट्स, टाटा कंज्यूमर, टेक महिंद्रा, टाइटन और महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

भारतीय शेयर मार्केट की मीडियम से लॉन्गटर्म डेवलपमेंट की संभावनाओं के बारे में पॉजिटिव बने हुए हैं, उनका मानना है कि इसके हाई वैल्यूएशन और चुनाव संबंधी सावधानी को देखते हुए, यह शॉर्टटर्म में अस्थिर रह सकता है। पिछले सत्र में, निफ्टी 370 अंक या 1.64 प्रतिशत बढ़कर 22,967.65 पर बंद हुआ, जिसमें 44 शेयर हरे निशान में थे. सेंसेक्स 1,197 अंक या 1.61 प्रतिशत बढ़कर 75,418.04 पर बंद हुआ, जिसमें 27 शेयर हरे निशान में थे। जानकारों के मुताबिक, पिछले सेशन में भारतीय बाजार में तेजी मुख्य रूप से एफआईआई की खरीदारी के कारण आई थी।

Back to top button