Close
आईपीएल 2022खेल

IPL 2022 : KL Rahul की एक गलती और Lucknow Super Giants के हाथ से निकल गया मैच

मुंबई – इंडियन प्रीमियर लीग की दो नई टीमें सोमवार को आमने-सामने थीं, जिसमें हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स पर भारी पड़ी। गुजरात ने यह मुकाबला 5 विकेट से जीतकर अपने सफर का शानदार आगाज किया है। मैच में लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 159 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात ने 19.4 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाते हुए जीत दर्ज की। गुजरात की जीत के हीरो रहे डेविड मिलर (30), राहुल तेवतिया (40 नाबाद) और अभिनव मनोहर (15 नाबाद)।

मैच में एक समय गुजरात टाइटंस का स्कोर 15 ओवर के बाद 4 विकेट पर 91 रन था. उसे अंतिम 5 ओवर में 68 रन बनाने थे. ऑफ स्पिनर दीपक हुडा ने अपने पहले 2 ओवर में 9 रन दिए थे और एक विकेट भी लिया था. ओस के बाद भी लखनऊ के कप्तन केएल राहुल (KL Rahul) ने हुडा को तीसरा ओवर दिया. उन्होंने 16वें ओवर में 22 रन दिए और यहीं से मैच पूरी तरह से गुजरात के पक्ष में चला गया. राहुल तेवतिया ने इस ओवर में एक चौका, एक छक्का जबकि डेविड मिलर ने भी एक चौका, एक छक्का जड़ा.

राहुल तेवतिया ने 24 गेंद पर 40 रन बनाए. 5 चौका और 2 छक्का लगाया. स्ट्राइक रेट 167 का रहा. उन्होंने 2 बड़ी साझेदारी की. पहले डेविड मिलर के साथ 5वें विकेट के लिए 34 गेंद पर 60 रन जोड़े. इसमें तेवतिया ने 32 रन का योगदान दिया. फिर अभिनव मनोहर के साथ 13 गेंद पर नाबाद 23 रन की साझेदारी करके टीम की जीत पक्की कर दी. इस दौरान तेवतिया ने 6 गेंद पर 8 रन बनाए. अभिनव मनोहर 7 गेंद पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे.

राहुल तेवतिया और केएल राहुल का आईपीएल में 36 का आंकड़ा है. इससे पहले 2020 में भी तेवतिया ने एक मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान राहुल के मुंह से जीत छीनी थी.

Back to top button