x
टेक्नोलॉजी

मार्केट में आई दमदार लग्जरी हाइब्रिड एसयू वी Lexus RX


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – भारत में अपनी दमदार हाइब्रिड एसयूवी (Hybrid Suv) कार को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने नए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के साथ इस कार को भारतीय बाजार में उतारा है और इसकी कीमत 95.80 लाख रुपए तय की है. बता दें कि कंपनी ने भारत में इस कार के 2 वेरिएंट लॉन्च किए हैं. एक वेरिएंट है- RX350h Luxury और दूसरे वेरिएंट का नाम है- RX500h F-Sport+. RX350h Luxury की कीमत 95.80 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तय की गई है और RX500h F-Sport+ की कीमत 1.18 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) तय की गई है. बता दें कि इस साल हुए ऑटो एक्स्पो में कंपनी ने Lexus RX से पर्दा उठाया था.

दूसरे वेरिएंट RX500h F-Sport+ की तो इस कार में 2.4 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है. इस वेरिएंट में 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है. इलेक्ट्रिक मोटर के कॉम्बिनेशन के साथ ये कार 371 bhp की पावर और 460 nM का टॉर्क जनरेट करता है. ये गाड़ी 6.2 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने की क्षमता रखती है और इसकी टॉप स्पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटा बताई गई है.

नई लेक्सस आरएक्स में 2 पावर इंजन का ऑप्शन दिया गया है. RX350h Luxury में 2.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसके अलावा इस गाड़ी में इलेक्ट्रिक मोटर भी दी गई है, जो 250hp और 242nM की पावर जनरेट करती है. कंपनी का दावा है कि ये कार 7.9 सेकंड्स में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है. इस कार की टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है.

Back to top button