Close
भारतविश्व

अब ब्रिटेन पीएम बोरिस जॉनसन आ रहे भारत, PM मोदी से करेंगे इन मुद्दों पर चर्चा

नई दिल्ली – ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अगले हफ्ते भारत दौरे पर आ रहे है. इस दौरान वो पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. रूस और यूक्रेन के बीच चल रही है जंग के बीच उनके इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि इस युद्ध को लेकर भारत के तटस्थ रुख के चलते लंदन और नई दिल्ली के बीच कूटनीतिक रिश्तों में थोड़ी खटास आ गई है.

विदेश मंत्रालय के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी के निमंत्रण पर बोरिस जॉनसन भारत आ रहे हैं. दो दिनों का उनका ये दौरा 21 और 22 अप्रैल को होगा. जॉनसन 21 अप्रैल को गुजरात का दौरा करेंगे और 22 अप्रैल को पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे. पीएम मोदी के साथ बैठक में आर्थिक, रक्षा, सुरक्षा और तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देने पर चर्चा की जाएगी.

21 अप्रैल को अहमदाबाद आने वाले जॉनसन से ब्रिटेन और भारत दोनों देशों में प्रमुख उद्योगों में बड़े निवेश की घोषणा की जा सकती है. कहा जा रहा है कि इससे रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे. साथ ही साथ अत्याधुनिक विज्ञान, स्वास्थ्य और प्रौद्योगिकी पर नए सहयोग का ऐलान भी किया जा सकता है. जॉनसन प्रमुख व्यवसायों के साथ बैठक करेंगे और यूके और भारत के “संपन्न वाणिज्यिक, व्यापार और लोगों के रिश्तों पर चर्चा करेंगे.

Back to top button