Close
खेल

BREAKING : एबी डिविलियर्स ने लिया हर फॉर्मेट से संन्यास, IPL में भी नहीं आएंगे नजर

नई दिल्ली – साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने अब क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्सास लेने का ऐलान कर दिया है। बता दें कि एबी डिविलियर्स काफी समय पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं और अब वे इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल जैसे टूर्नामेंट में भी खेलते नजर नहीं आएंगे।

इस तरह रायल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी RCB के लिए ये बड़ा झटका है। इस बारे में एबी डिविलियर्स ने खुद ट्वीट किया है और कहा, “यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही है, लेकिन मैंने सभी क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। जब से मैंने मैदान पर खेलना शुरू किया तो मैंने बड़े भाइयों के साथ आनंद लिया, मैंने भरपूर आनंद इस खेल का लिया है और उत्साह के साथ क्रिकेट खेला है। अब 37 साल की उम्र में वह लौ अब उतनी तेज नहीं जलती। इसलिए मैं संन्यास की घोषणा करता हूं।”

Back to top button