x
भारत

Loksabha Election 2024 : पुलिसवाले ने बहन की शादी के कार्ड में की अनोखी अपील ,पढ़ने के बाद लोग कर रहे हैं तारीफ-जानें


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर आपको अक्सर तरह-तरह की चीजें देखने को मिल जाती है. और जब शादियों का सीजन चल रहा हो तो फिर आपको बहुत सी अजीब तरह की चीजें भी देखने को मिलती हैं. कहीं शादियों में कोई अजीब सा डांस कर रहा होता है. तो कहीं दूल्हा दुल्हन से कोई ऐसी हरकत हो जाती है. जो वायरल हो जाती है. तो कहीं बाराती कुछ ऐसा कर देते हैं. जो सोशल मीडिया पर छा जाता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर शादी का एक ऐसा कार्ड वायरल हो रहा है जो अपने आप में यूनिक है चलिए जानते हैं क्या अलग बात है वायरल हो रहे शादी के कार्ड में .

एक वायरल शादी का कार्ड चर्चा में है

एमपी के दमोह में एक शादी का कार्ड चर्चा में है। यहां एक पुलिस वाले ने लोगों को अनोखे ढंग से मतदान के लिए प्रेरित किया है। पुलिस आरक्षक जिसका नाम मनीष है ने किसी स्लोगन, या पर्ची का उपयोग न करते हुए करते हुए इस अलग ढ़ंग से लोगो को वोट डालने की अपील की है। मनीष (पुलिसवाला) की बहन की शादी 23 अप्रैल को है और 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है। पुलिस वाले ने अपनी बहन की शादी के कार्ड में यह भी लिखवाया कि सभी लोग अपने मतदान का उपयोग अवश्य करें। शादी के कार्ड के लिए लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। आरक्षक मनीष सेन ने बात करते हुए बताया कि 23 अप्रैल को बहन आरती की शादी है। इस वजह से वे अभी सागर में हैं और उनकी बहन की शादी भी सागर से ही होगी। उन्होंने कहा कि जो अपील मेरे परिवार ने मतदान के प्रति मतदाताओं से की है. उसे जरूर कारगर बनाएं।

शादी के कार्ड में की मतदान करें ने की अपील

भारत में इन दिनों लोकसभा चुनावों का दौर चल रहा है. भारत में 18वीं लोकसभा के चुनाव सात चरणों में होने हैं. जिनका पहला चरण कल यानी 19 अप्रैल को पूरा हो चुका है. चुनावों के इस दौर में के शादी का सीजन भी चल रहा है. इस दौरान लोगों को भी खूब क्रिएटिविटी दिखाने का मौका मिल रहा है. मध्य प्रदेश के दमोह से एक ऐसा ही अनोखा शादी का कार्ड वायरल हो रहा है. जहां एक पुलिस वाले ने अपनी बहन की शादी के कार्ड पर आम जनता के लिए एक खास संदेश लिखवाया है. आरक्षक मनीष सेन ने अपनी बहन की शादी कार्ड पर लिखवाया है कि ‘सभी लोग अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें.’ मनीष सेन बताया कि उनकी बहन ने ऐसा करने के लिए उन्हें कहा था.

लोग कर रहे तारीफ

दरअसल, वोट डालने का मतलब सिर्फ बटन दबाना नहीं होता, बल्कि एक वोट से ही आप अपनी सरकार को चुनते हैं। जिस भी घर में आरती की शादी का निमंत्रण पहुंच रहा है, उस पर लिखी अपील को पढ़कर लोग सराहना कर रहे हैं। आरक्षक मनीष सेन से जब फोन और बात की तो उन्होंने बताया कि 23 अप्रैल को बहन आरती की शादी है। इस वजह से वो अभी सागर में हैं और उनकी बहन की शादी भी सागर से ही होगी। लेकिन, जो अपील मेरे परिवार ने मतदान के प्रति मतदाताओं से की है। उसे जरूर कारगर बनाएं। वहीं हटा थाने के उपनिरीक्षक शत्रुघ्न दुबे ने भी इस प्रयास की सराहना की है।

कलेक्टर की मुहिम ला रही रंग

दमोह जिला कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने मतदाता जागरूकता की जिस प्रकार से मुहिम छेड़ी है, उसकी भी चर्चा है। वह लोगों के घर-घर जाकर मतदाता पर्ची खुद बांट रहे हैं। बुधवार को भी कई वार्डों में गए और लोगों को मतदाता पर्ची वितरित की। अब कलेक्टर के पदचिह्नों पर जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी चलते दिख रहे हैं।

Back to top button