x
एशियन गेम्स 2023ट्रेंडिंग

एशियन गेम्स 2023 : नेपाल को हराकर भारत सेमीफाइनल में पंहुचा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – एशियन गेम्स 2023 के टी20 क्रिकेट इवेंट में आज 3 अक्‍टूबर को भार‍तीय पुरुष क्रिकेट टीम अपने अभियान का शानदार आगाज किया है। एशियन गेम्‍स के क्‍वार्टर फाइनल में नेपाल को 23 से हराते हुए भारत ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब भारत स्‍वर्ण पदक से सिर्फ दो जीत दूर है। भारत ने नेपाल के खिलाफ क्‍वार्टर फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए थे। जिसके जवाब में नेपाल की टीम 179 रन ही बना सकी। वहीं, रवि बिश्‍नोई और आवेश खान ने तीन-तीन विकेट लिए।

भारतीय कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीता टॉस

चीन के हांगझू शहर में खेल गए इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। भारतीय टीम ने जोरदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए यशस्वी और रुतुराज के बीच 103 रन की साझेदारी हुई।यहां रुतुराज 23 गेंद पर 25 रन बनाकर आउट हो गए।इसके बाद भारत ने तिलक वर्मा (2) और विकेटकीपर जितेश शर्मा (5) को जल्द ही खो दिया।हालांकि दूसरे छोर से यशस्वी की आतिशी बल्लेबाजी जारी रही।यशस्वी जायसवाल ने 49 गेंद पर 100 रन बनाकर आउट हुए, आखिरी में शिवम दुबे (25) और रिंकू सिंह (37) ने तेजतर्रार पारियां खेलते हुए भारतीय टीम को 202 रन पर पहुंचाया।

यशस्वी जायसवाल खेला शानदार

यशस्वी जायसवाल और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (25) की जोड़ी ने 10वें ओवर तक बैटिंग कर 103 रन की साझेदारी की। हालांकि यहां रुतुराज यहां 25 रन ही बनाकर जायसवाल का साथ निभाते दिखे, जबकि रनगति बढ़ाने की जिम्मदारी जायसवाल ने ही संभाली.भारत के लिए यशस्‍वी जायसवाल ने महज 49 गेंद पर 8 चौके और 7 छक्‍कों की मदद से 100 रन की शानदार शतकीय पारी खेली।

रवि बिश्‍नोई और आवेश खान ने लिए तीन-तीन विकेट

रवि बिश्नोई ने अपने एक ही ओवर में दो विकेट झटककर उसे बैकफुट पर धकेल दिया, जब उन्होंने कुशल मल्ला (29) और कप्तान रोहित पौडेल (3) को अपना शिकार बनाया.इसके बाद दीपेंद्र सिंह ऐरी ने अपना बेखौफ अंदाज जारी रखा और 15 बॉल की अपनी पारी में 4 छ्क्कों की मदद से टीम का स्कोर 122 तक पहुंचा दिया. इस स्कोर पर वह रवि बिश्नोई का तीसरा शिकार बने. दीपेंद सिंह ऐरी एक बार फिर तूफानी बल्‍लेबाजी करते नजर आए, लेकिन बिश्‍नोई ने उन्‍हें किशोर के हाथों कैच करा दिया। ऐरी ने सिर्फ 15 गेंदों पर 32 रन की पारी खेली।इस तरह नेपाल की आधी टीम 14.2 ओवर में 122 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। नेपाल का छठा विकेट सुदीप जोरा (29) के रूप में 140 रन पर गिरा। वहीं सातवां विकेट सोमपाल कामी (7) के रूप में गिरा। इसके बाद गुलशन झा महज 6 रन बनाकर आउट हुए। नेपाल का 9वां विकेट संदीप लामिछाने के रूप में 173 के स्‍कोर पर गिरा। अंतत: नेपाल की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 179 रन ही बना सकी और भारत ने ये मुकाबला 23 रन से जीत लिया।

Back to top button