Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

इंडियाज बेस्ट डांसर 3: बचपन के दिनों को याद कर अरुणा ईरानी हुई भावुक

मुंबई – टीवी डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर 3 के अपकमिंग एपिसोड में दिग्गज एक्ट्रेस अरुणा ईरानी बतौर गेस्ट नजर आएंगी। इस दौरान उन्होंने अपने बचपन के दिनों को याद किया और इमोशनल हुईं।कंटेस्टेंट अंजलि और उनके डांस से बेहद प्रभावित एक्ट्रेस ने स्टेज पर गणपति बप्पा की मूर्ति को गिफ्ट के तौर पर दी। ये गिफ्ट लेकर अंजलि इमोशनल हो गई।अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए अरुणा ने कहा, मैं खुद को अंजलि में देखती हूं, भले ही मैंने अपने परिवार का सपोर्ट करने के लिए 9 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था. वह जो कर रही है, वो बहुत अच्छा है, क्योंकि इन दिनों कम ही लोग अपनी जिम्मेदारियों को समझ पाते हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Aruna Irani (@arunairanikohli)

अपने परिवार का सपोर्ट करने पर फोकस करने के लिए अपनी इच्छाओं और महत्वाकांक्षाओं को अलग करना सराहनीय है.उन्होंने आगे कहा: मैं आठ भाई-बहनों के परिवार से आती हूं, और सबसे बड़ी होने के नाते, मैंने स्वाभाविक रूप से जिम्मेदारियां निभाई। हालांकि, मेरे माता-पिता ने कभी नहीं चाहा कि मैं अपनी पढ़ाई बंद कर दूं। मैंने इसे स्वतंत्र रूप से किया। पुराने दिनों में, जब हमारे पास पर्याप्त पैसे नहीं होते थे, तो मेरी मां हमें खाने के लिए प्याज के साथ चावल देती थी। हमें अपना किराया चुकाने के लिए पैसे नहीं होते थे, जिसके चलते लोग हमें घर से निकाल देने की धमकी देते थे। इन सब परेशानियों ने मुझे काम शुरू करने के लिए प्रेरित किया।

View this post on Instagram

A post shared by Aruna Irani (@arunairanikohli)

अरुणा ईरानी ने यह भी साझा किया कि कैसे उनके पिता को हमेशा अपने सबसे बड़े बच्चे के रूप में एक बेटे के न होने का पछतावा था, लेकिन आखिरी सांस लेते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है, यह कहते हुए कि उनकी अरुणा उनके लिए अरुण हैं। इंडियाज बेस्ट डांसर 3 इस हफ्ते के अंत में सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा।

Back to top button