Close
मनोरंजन

शाहरुख खान के साथ फिल्म में नजर आएंगी सुहाना खान,बाप बेटी करेंगे धमाका

मुंबई – शाहरुख और सुहाना खान एक फिल्म में साथ काम करने वाले हैं. ये फिल्म किंग खान और सिद्धार्थ आनंद मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. इससे पहले ये दोनों बतौर एक्टर और डायरेक्टर साथ काम कर चुके हैं लेकिन इस बार दोनों ने प्रोड्यूसर्स के तौर पर हाथ मिलाया है. खबर है कि इस साल के आखिर तक फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी.

फिलहाल फिल्म के डायरेक्टर का नाम अभी रिवील नहीं किया गया है. सोर्स की मानें तो ये फिल्म रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के बैनर तले बनेगी.प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है और जल्द ही फिल्म फ्लोर पर जाने के लिए तैयार है. बता दें कि शाहरुख पहले से ही आर्यन निर्देशित स्टारडम का निर्माण कर रहे हैं.

इस फिल्म को लेकर अभी कोई ज्यादा बात नहीं कर रहा है लेकिन बताया जा रहा है कि फिल्म में शाहरुख की एक एक्सटेंडेट अपीयरेंस होगी. मतलब कि जिस तरह ‘डियर जिंदगी’ में हमें किंग खान का एक स्पेशल डोज मिला था उसी तरह इस फिल्म में भी होगा लेकिन हो सकता है कि इसमें शाहरुख थोड़ी ज्यादा देर के लिए नजर आएं.

Back to top button