Close
मनोरंजन

KBC में SRK को नहीं पसंद करती ये कंटेस्टेंट,वही दूसरी और बिग बी के साथ हुआ ऐसा

मुंबई – ‘किंग खान’ की एक झलक देखने के लिए लाखों लोग हर रोज मन्नत के बाहर लाइन में खड़े रहते हैं. एक ओर जहां अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ को लेकर शाहरुख खान इन दिनों हर तरफ छाए हुए हैं, तो वहीं दूसरी ओर किंग खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में केबीसी के मंच पर शाहरुख खान के सामने बैठी कंटेस्टेंट उनसे बात करती नजर आ रही हैं. कंटेस्टेंट ने शाहरुख खान को कहा कि, ‘मैं आपको फिल्मों में देखती हूं, हालांकि मैं आपको अच्छा एक्टर नहीं मानती हूं’. इतना ही नहीं एक्टर का अपमान करते हुए महिला कंटेस्टेंट ने यहां तक बोल दिया कि, ‘मुझे इस शो में आपसे गले मिलने का भी कोई शौक नहीं है’. इस दौरान किंग खान भी कंटेस्टेंट को काफी हैरानी से देखते नजर आए, लेकिन उन्होंने मजाकिया अंदाज में पूरे मामले को संभाल लिया.

‘कौन बनेगा करोड़पति-12’ में पहली बार बिग बी का सामना एक ऐसी महिला से हुआ जो उन्हें पसंद नहीं करती।जी हां, मंगलवार के एपिसोड में आई कंटेस्टेंट रेखा रानी ने अमिताभ बच्चन को कहा कि वह उन्हें पसंद नहीं करती।

अमिताभ ने इसका कारण जानना चाहा तो रेखा ने बताया कि वह शाहरुख खान की फैन है। लेकिन बिग बी ने जिन भी फिल्मों में शाहरुख खान के साथ काम किया है, उनमें वह एक्टर के प्रति रूड रहे हैं। ‘कभी खुशी कभी गम’ में उन्होंने शाहरुख को घर से बाहर निकाल दिया था। वहीं, ‘मोहब्बतें’ में वह शाहरुख के खिलाफ खड़े हुए थे.

Back to top button