Close
मनोरंजन

पैपराजी पर बुरी तरह भड़के सैफ अली खान,कहा बैडरूम घूस जाव

मुंबई – सैफ अली खान वाइफ करीना कपूर खान के साथ स्पॉट हुए। इस दौरान वह पपाराजी से थोड़ा खफा नजर आए। लगातार तस्वीरें लेने के बाद भी जब पपाराजी उनके पीछे चलने लगे तो उन्होंने गुस्से में ये कह दिया कि ‘एक काम करिए हमारे बेडरूम में आ जाइए।’ इस कमेंट के बाद सैफ अली खान को लेकर तरह तरह की बातें होने लगी। इस बीच सैफ अली खान ने इस कमेंट पर रिएक्ट किया है।

सैफ अली खान ने कहा कि, उन्होंने अपने गार्ड को नौकरी पर से नहीं हटाया है ना ही बर्खास्त जैसी कोई बात है. क्योंकि ये गार्ड की गलती नहीं है. ना ही वो किसी के भी खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं. वो इन सब चीजों से दूर हैं. उन्होंने कहा कि, आधी रात को 20 पैपराजी कैमरे और लाइट्स लेकर हमारे घर में घुसे थे. जैसे ये उनका हक है. लेकिन उनका ये व्यवहार एकदम गलत है. ये एकदम लिमिट क्रॉस हो गई है. सभी को अपनी सीमा में रहना चाहिए.’

सैफ अली खान ने बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड को बर्खास्त करने से लेकर पपाराजी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने वाली खबरों पर रिएक्ट किया और इन्हें अफवाहें बताया। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने गार्ड को नौकरी पर से नहीं बटाया है न ही बर्खास्त जैसी कोई बात है। क्योंकि ये गार्ड की गलती नहीं है। न ही वह किसी के भी खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं। वह इन सब चीजों से दूर हैं।

Back to top button