Close
मनोरंजन

एमसी स्टैन के लाइव कॉन्सर्ट में पहुंचे थे Abdu Rozik,दोनों के बीच झगड़ा ख़तम

नई दिल्ली – हाल की में अब्दू रोजिक एमसी स्टैन के लाइव कॉन्सर्ट में जा पहुंचे.जी हां, इस दौरान अब्दू ने अपने फोन से कॉन्सर्ट का लाइव पब्लिक के साथ शेयर भी किया. अब्दू की इस दिलदारी को देखकर उनके फैंस उनसे और भी इंप्रेस लग रहे हैं. दरअसल, एमसी स्टैन यूएई में सनी लियोनी के साथ परफॉर्म कर रहे हैं. वहीं अब्दू रोजिक भी इस वेन्यू पर इनवाइटेड थे. इस दौरान उन्होंने कई इंफ्ल्युंसर्स के साथ फोटोज भी क्लिक करवाईं।

एमसी स्टेन (MC Stan) इन दिनों दुबई में हैं और बीती रात रैपर ने यहां पर एक शानदार कॉन्सर्ट किया। इस दौरान स्टेन के गाने पर तमाम फैंस झूमते नजर आए। एमसी स्टेन के इस कॉन्सर्ट में अब्दू रोजिक भी शामिल हुए। अब्दू रोजिक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर कुछ वीडियो शेयर किए हैं, जो स्टेन के कॉन्सर्ट के हैं। यह वीडियो इंस्टा लाइव के हैं, जो अब्दू ने इस कॉन्सर्ट में जाकर किए थे। वीडियो में अब्दू रोजिक का चेहरा तो नहीं दिख रहा। लेकिन स्टेन स्टेज पर गर्दा उड़ाते साफ नजर आ रहे हैं।

अब फैंस हैरानी जता रहे हैं कि क्या अभी तक दोनों बिग बॉस स्टार्स के बीच दूरियां कम नहीं हुई हैं? यानी अब्दू और एमसी के बीच अभी भी कोल्ड वॉर चल रही है? बता दें, कि एमसी ने शुरू में अब्दू को इग्नोर करना शुरू किया था. ऐसे में अब्दू ने सबसे पहले स्टेटमेंट जारी कर फैंस को बताया था कि एमसी ने उनसे बात करनी बंद कर दी है, कहीं भी उनसे मुलाकात नहीं हो पा रही है, न बात हो पा रही है.

अब्दू रोजिक और एससी स्टेन की मुलाकात बिग बॉस 16 में हुई थी। इस शो में दोनों के बॉन्ड को काफी पसंद किया गया। लेकिन शो से बाहर आकर एक दिन अचानक ही अब्दू रोजिक ने मंडली के टूटने की बात कहकर सबको हैरान कर दिया। अब्दू रोजिक ने एमसी स्टेन पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह उनका फोन नहीं उठाया है। इतना ही नहीं, छोटेभाई जान ने दावा किया कि दोनों को साथ में कुछ प्रोजेक्ट ऑफर हुए हैं लेकिन स्टेन उनसे कॉन्टेक्ट ही नहीं कर रहे हैं। अब्दू रोजिक ने इस विवाद पर अपना ऑफिशियली बयान भी जारी किया था। हालांकि, एमसी स्टेन इस पूरे मामले पर शांत रहे थे।

Back to top button