Close
खेल

एशियन गेम्स मेन्स टी20 : दीपेंद्र सिंह ने रचा इतिहास, सबसे तेज अर्धशतक से तोड़ा युवराज का 16 साल पुराना रिकॉर्ड

नई दिल्लीः एशियन गेम्स मेन्स टी20,जिस महारिकॉर्ड पर 16 सालों से भारतीय दिग्गज युवराज सिंह का राज था, वो आखिरकार आज टूट गया. जी हां, नेपाल के 23 वर्षीय खिलाड़ी दीपेंद्र सिंह (Dipendra Singh) ने T20I में सिर्फ 9 गेंदों पर अर्धशतक लगाकर इतिहास रच दिया और युवी के बरसों पुराने रिकॉर्ड को चूर-चूर कर दिया. इस महारिकॉर्ड के साथ अब दीपेंद्र टी-20 क्रिकेट में फास्टेस्ट फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. एशियन गेम्स के पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले ही मैच में भारत के पड़ोसी देश नेपाल ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है।नेपाल ने एशियाई खेलों में बुधवार को मंगोलिया को 273 रन से हराकर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत का विश्व रिकॉर्ड बनाया। नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 314 रन बनाए. जवाब में मंगोलिया की टीम 13.1 ओवर में 41 रन पर आउट हो गई। नेपाल की टीम ने मंगोलिया के खिलाफ 20 ओवर में 314 रन बनाए. खास बात यह है कि उन्होंने सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर इतना बड़ा स्कोर बना दिया है. नेपाल अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच की एक पारी में 300 रन का आंकड़ा पार करने वाला पहला देश बन गया है.

दीपेंद्र ने 34 गेंदों में शतक और 9 गेंदों में 50 रन

नेपाल के दीपेंद्र सिंह ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक के भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।एशियन गेम्स में 27 सितंबर से मेन्स क्रिकेट की शुरुआत हुई है और पहले ही मैच में चौकों-छक्कों की ऐसी बारिश हुई, जिसने सभी को हैरान कर दिया. चीन के हुआंगझू में चल रहे एशियन गेम्स पुरुष क्रिकेट में दीपेंद्र ने मंगोलिया के खिलाफ महज 9 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।नेपाल के बल्लेबाज कुशल मल्ला ने टी20 इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ दिया है. कुशल ने 34 गेंदों में शतक लगाया है. इसके अलावा दीपेंद्र सिंह ऐरी नाम के एक नेपाली बल्लेबाज ने टी20 में सबसे तेज अर्धशतक लगाया है और उन्होंने महज 9 गेंदों में अर्धशतक लगाया है. दीपेंद्र ने अपनी पहली 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए. दिम्पेंद्र 10 गेंदों पर 52 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने कुल 8 छक्के लगाए. उन्होंने छक्कों से 48 रन बनाए. बाकी 4 रन उन्होंने 2 गेंदों में बनाए।उन्होंने अपनी पारी में कुल 10 गेंदें खेलीं और 8 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए.

युवराज का रिकॉर्ड टूटा

दीपेंद्र सिंह ने टी-20 में सबसे तेज शतक के मामले में भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बताते चलें, साल 2007 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के जड़ने के साथ ही सिर्फ 12 गेंदों पर फिफ्टी लगाकर इतिहास रचा था. लेकिन, रिकॉर्ड है कभी ना कभी तो टूटना ही था और 16 साल बाद ये रिकॉर्ड दीपेंद्र सिंह ने अपने नाम कर लिया है.

नेपाल ने किया रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन


इस मैच में नेपाल ने टी-20 इंटरनेशनल में सर्वोच्च टीम स्कोर का विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. नेपाल की टीम ने मंगोलिया के खिलाफ 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 314 रन बनाए. पिछला विश्व रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम था। अफगानिस्तान ने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाए।

26 छक्के, 14 चौके

नेपाल के बल्लेबाजों ने 314 रनों का पहाड़ खड़ा करते हुए 26 छक्के और 14 चौके लगाए. यानी नेपाल के बल्लेबाजों ने 212 रन सिर्फ चौकों और छक्कों के जरिए बना डाले. कुशल मल्ल ने 50 गेंदों में 137 रन बनाए. उन्होंने 12 छक्के और 8 चौके लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 237 का रहा. जबकि दीपेंद्र सिंह ने 520 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए.

विरोधी 41 पर ऑल आउट; इनमें से 23 रन अतिरिक्त हैं

नेपाल के इस विशाल स्कोर का पीछा करते हुए मंगोलियाई टीम महज 41 रन पर ही पवेलियन लौट गई. नेपाल ने यह मैच 273 रनों से जीत लिया क्योंकि मंगोलिया केवल 13.1 ओवर में 41 रन बनाकर टेंट में लौट आया। मंगोलिया के 5 खिलाड़ी शून्य पर आउट हुए. केवल एक मंगोलियाई बल्लेबाज दोहरे अंक तक पहुंचने में सफल रहा। हैरानी की बात यह है कि नेपाल के गेंदबाजों ने 41 में से 23 रन दिए. इसमें 2 नो बॉल, 16 वाइड और 5 लेग बाई शामिल हैं।

कुशल मल्ला ने लगाया सबसे तेज शतक


तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कुशल मल्ला ने महज 34 गेंदों में शतक जड़ दिया. यह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे तेज शतक है.इससे पहले यह रिकॉर्ड डेविड मिलर और रोहित शर्मा के नाम था। इन दोनों बल्लेबाजों ने टी20I में 35 गेंदों में शतक लगाया था.

मुख्य टूर्नामेंट में 18 टीमों से जुड़े


सभी क्रिकेट मैच झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड में खेले जाएंगे। मुख्य टूर्नामेंट में 18 टीमें हिस्सा ले रही हैं. यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है.1 जून 2023 तक ICC रैंकिंग में एशिया की शीर्ष चार टीमें सीधे क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। इसी डेडलाइन के मुताबिक अन्य टीमों की रैंकिंग और मैच भी तय किए जाएंगे.

मंगोलिया के खिलाफ एशियाई खेलों के टी-20 मैच में नेपाल की टीम और खिलाड़ियों ने तोड़े कई रिकॉर्ड:

300+ रन बनाने वाली पहली टीम
टीम का उच्चतम स्कोर 314/3
कुशल मल्ला ने 34 गेंदों में टी20 का सबसे तेज शतक लगाया
दीपेंद्र सिंह ने 9 गेंदों में सबसे तेज टी20 अर्धशतक लगाया
एक पारी में सर्वाधिक 26 छक्के

Back to top button