Close
भारत

त्रिपुरा में 8 मार्च को नई सरकार लेगी शपथ,पीएम मोदी होंगे शामिल

नई दिल्ली – त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और इसके सहयोगी दल इंडिजीनियस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के गठबंधन की नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. हाल ही में संपन्न त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कुल 60 में से 32 सीट पर जीत हासिल की है, जबकि इसके सहयोगी दल आईपीएफटी ने एक सीट जीती है.

इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता भी उपस्थित होंगे. हाल में सम्पन्न हुए त्रिपुरा के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कुल 60 में से 32 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं सहयोगी दल ने एक सीट पर कब्जा जमाया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि पीएम के राज्य के दौरे से पहले मुख्य सचिव एस.के. सिन्हा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा जारी है. यहां पर एक एसपीजी की टीम भी सुरक्षा व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए भेजी जा रही है. पीएम नए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आ रहे हैं.

मुख्यमंत्री माणिक साहा ने बीते शुक्रवार को अपना इस्तीफा सौंप दिया. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा था कि 8 मार्च को नई सरकार शपथ लेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह विवेकानंद मैदान में होगा. शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा. वाम मोर्चा ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के नतीजों को ‘अप्रत्याशित’ बताते हुए दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विरोधी दलों के बीच मतों के बंटवारे से भाजपा को कम सीटें मिलने के बावजूद चुनाव जीतने में मदद मिली.

Back to top button