x
भारत

आज GST परिषद की 46वीं बैठक, हो सकते है कई बड़े बदलाव


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – आज साल 2021 के आखिरी दिन 31 दिसंबर को GST Council की महत्वपूर्ण और इस साल की आखरी बैठक होने वाली है। GST परिषद की 46वीं बैठक सुबह 11 बजे से नयी दिल्ली में विज्ञान भवन में होगी, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी। मीटिंग में GST रेट्स में बदलाव करने को लेकर चर्चा हो सकती है।

बैठक के एजेंडे में 1 जनवरी, 2022 से लागू होने वाले वस्त्रों के लिए GST दरों में बढ़ोतरी पर चर्चा होने की संभावना है। बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री पंकज चौधरी और डॉ भागवत किशनराव कराड भी शामिल होंगे। हालाँकि इस मीटिंग से पहले ही काउंसिल फैसला कर चुकी है कि एक जनवरी 2022 से टेक्सटाइल उत्पादों पर GST 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी किया जा रहा है। लेकिन राज्य सरकारें और टेक्सटाइल-फुटवियर इंडस्ट्री जीएसटी रेट बढ़ाने का विरोध कर रही है। लिहाजा आज की GST परिषद की बैठक में कपड़ों और फुटवियर यानि जूतों पर GST को 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी करने के फैसले को टालने पर चर्चा होने की संभावनाएं भी जताई जा रही है।

वित्त मंत्रालय द्वारा एक ट्वीट के माध्यम से साझा की गई जानकारी के मुताबिक FM श्रीमती @nsitharaman कल नई दिल्ली में GST परिषद की 46 वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगी। बैठक में वित्त राज्य मंत्री @mppchaudhary और @DrBhagwatKarad शामिल होंगे। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्रियों और केंद्र सरकार और राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा।

बता दे की साल की इस आखरी 46वीं बैठक काफी खास होगी क्यूकी इसमें 2022 के बजट से संबंधित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होगी। आगामी बजट अपने दूसरे कार्यकाल में पीएम नरेंद्र मोदी का चौथा बजट होगा। वित्त मंत्री ने कल जो राज्यों के साथ बजट पूर्व बैठक की है उसमें राज्यों ने GST पर राज्यों को होने वाले नुकसान की भरपाई पांच सालों तक बढ़ाने की भी मांग की है। जून 2022 में GST मुआवजा देने की मियाद खत्म हो रही है। कुछ राज्यों को GST क्षतिपूर्ति की इस व्यवस्था पर नुकसान हो रहा है और छत्तीसगढ़, दिल्ली, राजस्थन समेत कुछ राज्यों की मांग है कि इसे और पांच सालों के लिए बढ़ा दिया जाए। पेट्रोल-डीजल को GST के दायरे में लाने पर राज्यों के बीच सहमति नहीं बन पा रही है और लंबे समय से इस विचार पर कोई रूपरेखा आगे नहीं बढ़ी है।

Back to top button