Close
खेल

IPL 2022 : दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने श्रेयस अय्यर को किया रिलीज, रिषभ पंत सहित ये 4 क्रिकेटर्स हुए रिटेन

नई दिल्ली – श्रेयस अय्यर ने भले ही गुरुवार को भारत के लिए शानदार टेस्‍ट डेब्‍यू किया हो लेकिन इसके बावजूद भी उनके लिए आज एक बुरी खबर आई. आगामी आईपीएल 2022 के लिए होने वाले ऑक्‍शन से पहले दिल्‍ली कैपिटल्‍स फ्रेंचाइजी ने श्रेयस अय्यर को रिटेन करने से इनकार कर दिया है. अय्यर को दिसंबर में होने वाली नीलामी की प्रक्रिया के लिए रिलीज कर दिया गया है.

खबर के मुताबिक, दिल्‍ली फ्रेंचाइजी ने रिषभ पंत के अलावा अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्टजे और पृथ्‍वी शॉ को रिटेन किया है. नए नियम के मुताबिक आईपीएल गवर्निंग बॉडी ने प्रत्‍येक फ्रेंचाइजी को केवल चार ही खिलाड़ी रिटेन करने की इजाजत दी है. शिखर धवन, कगिसो रबाडा जैसे क्रिकेटर्स को भी दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने रिलीज कर दिया है. मुख्‍य कोच रिकी पोंटिंग ने आईपीएल 2018 में कप्‍तानी कर रहे गौतम गंभीर को सीजन के बीच में ही इस जिम्‍मेदारी से हटाते हुए श्रेयस अय्यर को कप्‍तान नियुक्‍त किया था.

अय्यर के नेतृत्‍व में दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने फाइनल तक का सफर भी तय किया है. आईपीएल 2021 के पहले चरण के मैचों से पहले इंग्‍लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान अय्यर चोटिल हो गए थे. इसके बाद आननफानन में रिषभ पंत को टीम की कमान सौंपी गई. यूएई में जब आईपीएल के दूसरे चरण के मैच शुरू हुए तो श्रेयस अय्यर की दिल्‍ली कैपिटल्‍स में वापसी भी हो गई. हालांकि इसके बावजूद भी अय्यर को कप्‍तानी नहीं सौंपी गई. सर्जरी के बाद खराब फॉर्म से जूझ रहे अय्यर को अब फ्रेंचाइजी ने रिलीज करने का निर्णय लिया है.

Back to top button