x
खेल

IND vs AUS : सूर्यकुमार यादव की जगह ले सकते है संजू सैमसन


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – सूर्यकुमार यादव लगातार दूसरे वनडे में भी गोल्डन डक का शिकार हुए। उन्हें मिचेल स्टार्क ने शून्य के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। 3 मैच की वनडे सीरीज में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब सूर्या बिना खाता खोले आउट हो गए।

सूर्या को लेकर गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि, ‘जिस तह का बैटिंग स्टान्स सूर्या का वनडे में है, उसके कारण वो इस तरह से आउट हो रहे हैं. सर्या जब बैटिंग करने आते हैं तो उनका स्टंप साफ दिखाई देता है, उनका स्टंप्स खुला हुआ है. टी-20 के लिए यह अच्छा है लेकिन लंबे फॉर्मेट के लिए यह मुश्किल पैदा करता है. वह इस समय तकनीकी परेशानी झेल रहा है. उसे अपने बैटिंग कोच के साथ मिलकर इस परेशानी को खत्म करना होगा’.

वसीम जाफर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा कि भारतीय टीम प्रबंधन को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे व अंतिम वनडे में सूर्यकुमार यादव को बाहर करके संजू सैमसन को आजमाना चाहिए।

जाफर ने कहा, ‘हमें सूर्यकुमार यादव के प्रति शायद संवेदना प्रकट करनी चाहिए कि पहली गेंद, जिसका उन्‍होंने सामना किया, वो 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की थी। इसमें कोई शक नहीं कि जब बाएं हाथ का गेंदबाज अंदर की तरफ गेंद लेकर आता है तो उसका सामना करना चुनौतीपूर्ण होता है। जब मिचेल स्‍टार्क स्‍टंप्‍स पर आक्रमण कर रहे थे तो सूर्या को तैयार रहना चाहिए था कि गेंद स्विंग हो सकती है।’

वसीम जाफर का मानना है कि सैमसन को हाल ही में वनडे प्रारूप में जो मौके मिले, उसमें उन्‍होंने खुद को साबित किया और टीम में वो जगह पाने के हकदार हैं। भारत के लिए 11 वनडे में सैमसन ने 66 की औसत से 330 रन बनाए।जाफर ने कहा, ‘हमें देखना होगा कि तीसरे वनडे में सूर्यकुमार यादव के साथ प्रबंधन टिकेगा या नहीं। वैसे, संजू सैमसन को मौका देना गलत नहीं होगा क्‍योंकि उन्‍हें जो मौके मिले, उसमें वो रन बनाकर दिखा चुके हैं। वो अच्‍छे खिलाड़ी हैं।’

Back to top button