Close
बिजनेस

सस्ते में मिल रहे हैं ये 10 स्टॉक्स, कल खरीदने का मिल सकता है मौका


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से दुनियाभर के शेयर बाजारों में उथल-पुथल का माहौल है. कई बड़ी कंपनियों के शेयर धड़ाम हो गए. इसका असर घरेलू शेयर बाजार पर काफी अधिक देखने को मिला है. लेकिन, जानकर के मुताबिक जो लोग लॉन्ग टर्म में फायदा कमाना चाहते हैं, उनके लिए इंवेस्टमेंट का यह बिल्कुल मुफीद समय है.

रिपोर्ट के मुताबिक, रूस-यूक्रेन की लड़ाई के चलते अगले कुछ सत्र में भी बाजार में उथल-पुथल बनी रहेगी. सोमवार को बाजार तेजी के साथ खुल सकता है. लेकिन बाद में इसमें गिरावट देखने को मिल सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक आगामी सत्रों में ऐसे शेयरों में निवेश से इंवेस्टर पैसे बना सकते हैं, जो फंडामेंटल तौर पर काफी मजबूत हैं. उन्होंने कुल 10 शेयर सजेस्ट किए. इनमें से 3 शेयर टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनियों के हैं.

सस्ते में मिल रहे हैं ये 10 स्टॉक्स –
1. Tata Motors: NSE पर टाटा मोटर्स की इस फ्लैगशिप कंपनी के एक शेयर का भाव शुक्रवार को 460.85 रुपये पर रहा था. एक्सपर्ट्स के अनुसार इस शेयर में काफी संभावनाएं हैं. कंपनी का शेयर 31 जनवरी, 2022 को 517.75 रुपये तक पहुंच गया था.

2. Tata Power: यह शेयर भी टाटा ग्रुप की कंपनी का है. NSE पर कंपनी के शेयर का भाव शुक्रवार को 220.50 रुपये पर रहा था.

3. Vedanta: कंपनी का शेयर NSE पर शुक्रवार को 361.75 रुपये पर रहा था. एक्सपर्ट्स इस शेयर में तेजी की संभावनाएं देख रहे हैं.

4. Nalco: यह शेयर भी शुक्रवार को हरे निशान के साथ बंद हुआ था. NSE पर कंपनी के शेयर का भाव शुक्रवार को 117.40 रुपये पर रहा था.

5. NMDC: कंपनी के स्टॉक का बंद भाव शुक्रवार को 141.10 रुपये पर रहा था.

6. Tata Steel: इस स्टॉक में शुक्रवार को 70.95 रुपये यानी 6.66 फीसदी का उछाल देखने को मिला था. शुक्रवार को कंपनी के शेयर का भाव 1,144.95 रुपये पर रहा था.

7. SBI: यह देश का सबसे बड़ा लेंडर हैं. बैंक के शेयर का भाव शुक्रवार को 483.75 रुपये पर रहा था.

8. AXIS Bank: इस प्राइवेट सेक्टर बैंक का शेयर शुक्रवार को 760.20 रुपये पर बंद हुआ था.

9. ICICI Bank: प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक के स्टॉक का बंद भाव शुक्रवार को 731.80 रुपये रहा था.

10. Shree Renuka Sugars: इस स्टॉक का भाव अभी 35 रुपये से भी नीचे है लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस शेयर में तेजी संभावित है. शुक्रवार को कंपनी के शेयर का भाव 32.65 रुपये पर रहा था.

Back to top button