Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

जानिये इंटरनेट पर वायरल हुयी ‘दिल्ली मेट्रो गर्ल’ के बारे में

नई दिल्ली – आजकल लोग सोशल मीडिया पर मशहूर होने के लिए न जाने क्या क्या तरकीबे अपनाते रहते है। लेकिन क्या वे ये जानते है की आखिर ऐसा करने से होगा क्या? आजकल आपको हर तरह के वीडियोस मिल जायेंगे। कई वीडियोस को देख कर आपकी हंसी छूट जाएँगी तो कई बार आप दंग रह जायेंगे।

View this post on Instagram

A post shared by Rhythm Chanana (@chananarhythm_official)

इंटरनेट “दिल्ली मेट्रो गर्ल” के बारे में चर्चाओं से भरा हुआ है, जो हाल ही में दिल्ली मेट्रो में बिकनी और माइक्रो मिनी स्कर्ट पहनने के लिए वायरल हुई थी। 19 वर्षीय ने इस तरह से यात्रा करने के लिए सभी का ध्यान खींचा है और तब से अपने विचित्र फैशन सेंस के लिए सार्वजनिक जांच और आलोचना का सामना कर रही है। NCM इंडिया काउंसिल फॉर मेन अफेयर्स के नाम से जाने जाने वाले एक ट्विटर हैंडल के बाद लड़की ट्रेंड करने लगी, जिसमें वह दिल्ली मेट्रो में एक कोच के अंदर अन्य महिला यात्रियों के बगल में अपनी गोद में बैग लिए बैठी देखी जा सकती है।

View this post on Instagram

A post shared by Sharmi Adhikary (@sayssharmi)

रिदम चनाना ने कहा कि वह लोगों की नकारात्मक टिप्पणियों और लोगों द्वारा उनके शरीर को घूरने से बिल्कुल भी परेशान नहीं है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की यह उनकी पसंद है कि वह क्या पहनेंगी. रिदम ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने तत्काल प्रसिद्धि या प्रचार के लिए ऐसा नहीं किया। मुझे परवाह नहीं है कि लोग क्या कहते है। यह विकल्प एक दिन में नहीं आया, यह एक प्रक्रिया है। मैं भी एक रूढ़िवादी परिवार से ताल्लुक रखती हूं जहां मुझे वह करने की इजाजत नहीं थी जो मैं चाहती थी, इसलिए एक दिन मैंने फैसला किया कि मैं वही करूंगी जो मैं चाहता हूं क्योंकि यह मेरा जीवन है।

आपको बता दे की रिदम ताल चानना पंजाब के फतेहगढ़ साहिब शहर की रहने वाली है। वह दिल्ली के एक एक्टिंग स्कूल में कोर्स भी कर रही है और उन्हें यकीन है कि वह एक सफल मॉडल बनने की राह पर है। वह एक पारंपरिक परिवार से आती है, लेकिन अपने खुले विचारों के कारण, वह परिवार के साथ अच्छी तरह से नहीं जुड़ती है। दिल्ली मेट्रो में पहनने के लिए उन्होंने जो कपड़े चुने, रिदम चनाना का इंस्टाग्राम पेज भी रिवीलिंग आउटफिट्स में हॉट और बोल्ड तस्वीरों से भरा पड़ा है। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट का नाम @prettypastry11112222 है।

दिल्ली मेट्रो ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा की डीएमआरसी अपने यात्रियों से अपेक्षा करती है कि वे सभी सामाजिक शिष्टाचार और प्रोटोकॉल का पालन करें जो समाज में स्वीकार्य है। अन्य साथी यात्रियों की संवेदनशीलता। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के संचालन और रखरखाव अधिनियम की धारा 59 के तहत अभद्रता को दंडनीय अपराध के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।

Back to top button