x
टेक्नोलॉजी

वर्ल्ड कप के ओपनिंग डे पर गूगल ने बनाया खास डूडल


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – क्रिकेट का खुमार अब गूगल पर भी छाने लगा है. आज से शुरू हो रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए गूगल ने एक विशेष डूडल पेश किया है. यह डूडल एनिमेटेड फॉर्म में हैं. इस डूडल में दो बतख अपने पंखों में बल्ला लिए पिच पर दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं. Google शब्द में. को बल्ले की शक्ल भी दी गई है. इस गूगल डूडल को सोशल मीडिया पर शेयर करने का विकल्प भी दिया गया है.

आज पहला मुकाबला इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड के बीच

ICC Men’s Cricket World Cup 2023 से जुड़ीं डिटेल्‍स दिखाई देती हैं। आज पहला मुकाबला इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड की टीमों के बीच खेला जाएगा.कल पाकिस्‍तान और नीदरलैंड्स की टीमें आमने-सामने होंगी। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला ऑस्‍ट्रेलिया के साथ खेलेगी, जोकि 8 अक्‍टूबर को है.गूगल डूडल पर क्लिक करते ही जो पेज खुलता है, उसमें Cricket World Cup 2023 से जुड़ीं सभी डिटेल्‍स सामने आती हैं.कब कौन सा मैच है? पॉइंट्स टेबल, विश्‍वकप से जुड़ी खबरें और प्‍लेयर्स की इन्‍फर्मेशन को एक ही जगह पर एक्‍सेस किया जा सकता है.

वर्ल्ड कप के दौरान कुल 48 मैच

पहला मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. वर्ल्ड कप के दौरान कुल 48 मैच खेले जाएंगे. इसका फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा. वर्ल्ड कप में लीग स्टेज में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाने वाला है. इस बार भी वर्ल्ड कप राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा. यानी सभी 10 टीमें एक दूसरे के खिलाफ 9-9 मैच खेलेगी. इसके बाद टॉप 4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी. अहमदाबाद में 19 नवंबर को होगा विश्व कप का फाइनल, सेमीफाइनल मुंबई और कोलकाता में क्रमश: 15 और 16 नवंबर को खेले जाएंगे.

हर टीम के हिस्से आएंगे कम से कम 9-9 मुकाबले

इस बार सभी टीमें एक ही ग्रुप में रखी गई हैं. यहां राउंड रॉबिन मुकाबलों के तहत हर एक टीम बाकी सभी 9 टीमों के साथ एक-एक मुकाबला खेलेगी. जिन चार टीमों के पास सबसे ज्यादा अंक होंगे, वे टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी. दो सेमीफाइनल मुकाबलों के बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला 19 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा. ओपनिंग मैच की तरह फाइनल मुकाबला भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

Back to top button