Close
भारतराजनीति

कांग्रेस नेता का बड़ा दावा- कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं गुजरात भाजपा के कई नेता


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

अहमदाबाद – गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को लेकर कहा है उन्हें ऐसे बीजेपी नेताओं की एक लंबी सूची मिली है, जो कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एक सवाल के जवाब में यह बात कही. साथ ही उन्होंने कांग्रेस ने बिहार में दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के संदर्भ में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद के एक बयान को लेकर सोमवार को किसी भी तरह से पलटवार करने से परहेज किया और सिर्फ यह कहा कि वह लालू प्रसाद का सम्मान करती है तथा उपचुनावों में फैसला जनता करेगी.

दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह पूछे जाने पर कि सहयोगी दल, कांग्रेस को महत्व क्यों नहीं दे रहे, तो खेड़ा ने कहा, ‘कई राज्यों में देखिए, लोग कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. उस बारे में हमसे कोई सवाल नहीं किया जाता. लेकिन कहीं किसी ने कुछ कह दिया, तो फिर हमसे पूछा जाता है.’ उन्होंने दावा किया, ‘गुजरात में भाजपा के नेताओं की लंबी सूची मिली है, जो कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं. गोवा में पूरी आम आदमी पार्टी कांग्रेस में शामिल हो गई. इस बारे में तो चर्चा नहीं होती.’ चुनावों से पहले राजनीति में ऐसा होता है. ट्रैफिक दोनों तरफ से होता है. उन्होंने कहा कि गोवा में कांग्रेस पार्टी दोगुने विश्वास के साथ चुनाव लड़ने जा रही है. क्योंकि हमें जमीन पर लोगों से बेहतर प्रतिक्रिया मिल रही है.

लालू यादव के बयान से जुड़े सवाल पर पवन खेड़ा ने कहा कि लालू यादव वयोवृद्ध नेता हैं, सभी दल के नेता फिर चाहे दल कोई भी क्यों न हो, उनसे सीखने की कोशिश करते हैं. दरअसल, लालू ने सहयोगी के तौर पर कांग्रेस की उपयोगिता पर रविवार को सवाल उठाते हुए कहा था कि क्या राजद को विधानसभा उपचुनावों में एक सीट कांग्रेस के लिये छोड़ देनी चाहिए, ताकि वह वहां अपनी जमानत जब्त करा ले. उन्होंने कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास पर भी निशाना साधा था. लेकिन बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री के बयान के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, ‘लालू जी देश के वयोवृद्ध नेता हैं और उनका सम्मान करते हैं. हर दल के नेता उनकी ओर देखते हैं और उनसे सीखने की कोशिश करते हैं.’

Back to top button