Close
खेल

World Cup 2023 : BCCI के बयान से रविचंद्रन अश्विन को लगेगा झटका ,क्या विश्व कप में मिलेगा मौका ?

नई दिल्लीः भारत में 2023 विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है, जबकि टीमें अब भारत पहुंचना शुरू हो चुकी हैं। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में शायद ही कोई ऐसा खिलाड़ी होगा जो नहीं खेलना चाहेगा। भारतीय क्रिकेट टीम के आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप टीम में एक बदलाव की उम्मीद की जा रही है. फैंस भी अपने फेवरिट प्लेयर को खेलते देखना चाहते हैं। अब अश्विन को ही ले लीजिए। तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट और पूर्व क्रिकेटर अश्विन को वर्ल्ड कप स्क्वॉड में रखने के पक्ष में हैं। हालांकि, फिलहाल घोषित 15 सदस्यीय भारतीय टीम में उनका नाम नहीं है।आर अश्विन को वनडे टीम में वापसी की मौका मिला और अच्छा प्रदर्शन भी किया है. सबके मन में सवाल उनको विश्व कप में खेलने को लेकर है.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा वनडे जीता

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा वनडे 99 रन से जीता. इसके के साथ टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली है. सीरीज का अंतिम मुकाबला 27 सितंबर को राजकोट में होना है. इस बीच बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल चोट के कारण तीसरे वनडे से भी बाहर हो गए हैं. ऐसे में पहले 2 वनडे में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सीनियर खिलाड़ी को वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया जा सकता है. हम बात कर रहे हैं आर अश्विन की. उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करके कोच राहुल द्रविड़ तक पर दबाव बना दिया है. अब देखना होगा कि क्या वर्ल्ड कप टीम में बदलाव होता है या नहीं. रविवार को इंदौर में खेले गए दूसरे वनडे में भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 399 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके बाद बारिश के चलते मेहमान टीम को 33 ओवर में 317 रन का लक्ष्य मिला. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम 28.2 ओवर में 217 रन पर सिमट गई. ऑफ स्पिनर आर अश्विन और बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा दोनों ने 3-3 विकेट झटके.

अक्षर पटेल की दुर्भाग्यपूर्ण चोट
जहां तक भारत का सवाल है वनडे विश्व कप 2023 की टीम में बने रहने को लेकर अक्षर पटेल पर बड़ा सवालिया निशान है। इसका कारण एशिया कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ अंतिम सुपर फोर मैच के दौरान उनके बाएं क्वाड्रिसेप्स में खिंचाव है। अक्षर पटेल को शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही सीरीज के पहले दो वनडे से आराम दिया गया था, ताकि वह 27 सितंबर को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में होने वाले फाइनल मैच के लिए फिट हो सकें। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वह अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हैं।

रविचंद्रन अश्विन की वनडे में वापसी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज को वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीम के लिए अहम माना जा रहा है. भारत ने पहले दो मुकाबले में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया था. वहीं आर अश्विन को अचानक से चयनकर्ताओँ ने सीरीज के लिए टीम में जगह दी थी. 19 महीने बाद उन्होंने वनडे मुकाबला खेला. अब उनको वर्ल्ड कप में खेलने या ना खेलने पर चर्चा हो रही है. बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक उनका नाम अक्षर पटेल के बैक अप के तौर पर देखा जा रहा है लेकिन ऑलराउंडर की वापसी की बोर्ड को पूरी उम्मीद है.स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन की इस बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी हुई। उन्होंने लगभग दो वर्षों बाद वापसी करते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया। मोहाली के पंजाब क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम आईएस बिंद्रा स्टेडियम में उन्होंने 10 ओवरों में 47 रन देकर एक विकेट झटका, जबकि इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में दूसरे वनडे में ऑफ स्पिनर ने डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशाने को आउट करते हुए भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 7 ओवर में 41 रन देकर 3 विकेट झटके।

144 विकेट लेकर नंबर-1 पर
आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में अब तक 144 विकेट लिए हैं. यानी वे 150 विकेट से सिर्फ 6 विकेट दूर हैं. अश्विन ने 3 विकेट लेकर पूर्व भारतीय दिग्गज और लेग स्पिनर अनिल कुंबले के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. कुंबले ने कंगारू टीम के खिलाफ 49 मैच में 142 विकेट लिए हैं. इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 68 मैच में 131, हरभजन सिंह ने 58 मैच में 129 और कपिल देव ने 61 मैच में 124 विकेट लिए हैं. अन्य कोई भारतीय 100 विकेट के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका है.

पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में उतरे
आर अश्विन के लंबे अनुभव को देखते हुए कई भारतीय दिग्गज उन्हें वर्ल्ड कप 2023 टीम में शामिल करने की बात कह रहे हैं. अश्विन पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भी उतरे थे. हालांकि भारतीय टीम सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ सकी थी. इंटरनेशनल क्रिकेट में अश्विन 700 से अधिक विकेट ले चुके हैं. उन्होंने 94 टेस्ट में 489 विकेट झटके हैं. 59 रन देकर 7 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. 34 बार 5 जबकि 8 बार 10 विकेट लिए है. बताैर बैटर अश्विन 5 शतक और 14 अर्धशतक के सहारे 3185 रन भी बना चुके हैं. यानी वे वर्ल्ड कप में बल्ले से भी याेगदान दे सकते हैं.

विश्व कप 2023 में आर अश्विन के चयन की संभावनाएं
वनडे विश्व कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम में अक्षर पटेल शामिल हैं। अगर वह पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो अश्विन को मौका मिल सकता है। यह संभव है कि 28 सितंबर तक भारत बदलाव या अक्षर की फिटनेस पर अपडेट भी दे दे।

टीम में बदलाव के लिए आईसीसी का क्या है नियम
अगर ऐसा नहीं हुआ तो भी बदलाव की संभावनाएं बरकरार रहेंगी। हालांकि, रोचक बात यह है कि अभी अश्विन का विश्व कप ड्रीम अभी टूटा नहीं है। 28 सितंबर से पहले अपनी 15 सदस्यीय टीम में बदलाव करने का विकल्प मौजूद है। इसके बाद अगर कोई बदलाव करना होगा तो उसके लिए आईसीसी यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की स्पेशल परमिशन लेनी होगी।। उसे प्रोसेस फॉलो करना होगा।

अक्षर फिट हुए तो अश्विन का टूटेगा सपना
रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दोनों मैच में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन टीम प्रबंधन को अभी उम्मीद है कि अक्षर सही समय पर फिट हो जाएंगे. बीसीसीआई के सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘टीम प्रबंधन अक्षर को चोट से उबरने का पूरा मौका देना चाहता है. उनकी उंगली की चोट ठीक हो गई है और अगले कुछ दिनों में वह विश्व कप के लिए पूरी तरह फिट हो सकते हैं. विश्व कप में भारत का पहला मैच आठ अक्टूबर को है और इसलिए इसमें अभी समय है.’’

Back to top button