
नई दिल्ली – देश में अब धीरे-धीरे कोरोना के मामले काफी कम होने लगे है। देश में कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी का कहर काफी हद तक ख़त्म हो चूका है। जिसके कारण अब देश में कई ढील के साथ अनलॉक हो चूका है।
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 61,09,587 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 47,85,44,114 हुआ। #CovidVaccine https://t.co/qqZiDlQk3r
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 3, 2021
लेकिन अब फिर से कोरोना के मामलो में बढ़ोतरी दिखाई दे रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी किये गए रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में 30,549 नए COVID19 मामले, 38,887 ठीक हुए और 422 मौतें हुई है। और रिकवरी की संख्या 3,08,96,354 हो गई। भारत में COVID19 से कुल मौतों की संख्या 4,25,195 हो गई है। कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामले 4,25,195 है। देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट अब 97.38% है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.85% है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में आज सुबह 7 बजे तक 61,09,587 सत्रों के माध्यम से कुल 47,85,44,114 वैक्सीन खुराक दी गई है।