x
लाइफस्टाइल

क्या आपके हथेली में तिल है? अगर हां तो जानें क्या है इसका मतलब


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – जिस तरह शरीर के अलग-अलग अंगों पर बने तिल अलग-अलग संकेत देते हैं। वैसे ही हथेली में अलग-अलग जगहों पर बने तिल भी कई तरह के शुभ-अशुभ संकेत देते हैं। हस्‍तरेखा शास्‍त्र में हाथ की रेखाओं के साथ-साथ हथेली पर बने तिल और निशानों और उनसे मिलने वाले संकेतों के बारे में भी बताया गया है।

तिल देते हैं शुभ-अशुभ संकेत
– हथेली में गुरु पर्वत पर तिल का होना बताता है कि व्‍यक्ति को अपने जीवन में भरपूर धन-दौलत मिलेगी। उसे सारे सुख मिलेंगे।

– यदि हथेली में शुक्र पर्वत पर तिल हो तो यह दांपत्‍य जीवन में समस्‍याएं होने का संकेत है।

– वहीं मंगल पर्वत पर तिल हो तो ऐसे जातकों के साथ कोई दुर्घटना होने का योग बनता है।

– शनि पर्वत अच्‍छी तरह विकसित हो और उस पर तिल हो तो वह व्‍यक्ति अपनी मेहनत और बुद्धिमानी से अकूत धन-संपत्ति कमाता है।

– उंगलियों पर बने तिल की बात करें तो हाथ की सबसे छोटी उंगली पर बना तिल बहुत शुभ होता है. यह जातक को जीवन में पैसे के साथ-साथ सम्‍मान मिलने का संकेत है।

– वहीं सबसे बड़ी उंगली पर तिल होना बड़े पद पर पहुंचने का इशारा देता है. ऐसे लोगों को समाज में भी खूब सम्‍मान मिलता है।

– जिन जातकों के अंगूठे पर तिल हो तो वे मेहनत करने से पीछे नहीं हटते हैं. साथ ही वे बहुत न्‍यायप्रिय होते हैं. ना तो खुद के साथ अन्‍याय होने देते हैं और ना दूसरों के साथ गलत करते हैं।

Back to top button