Close
भारत

Lakhimpur Kheri violence : राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले

नई दिल्ली – राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने राष्ट्रपति भवन पहुंचा। राहुल गांधी के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे, एके एंटनी, गुलाम नबी आजाद, अधीर रंजन चौधरी, प्रियंका गांधी वाड्रा और केसी वेणुगोपाल मिले। राहुल गांधी ने कहा कि हमने राष्ट्रपति से कहा कि आरोपी के पिता जो गृह राज्य मंत्री हैं, उन्हें पद से हटा देना चाहिए क्योंकि उनकी मौजूदगी में निष्पक्ष जांच संभव नहीं है। इसी तरह हमने सुप्रीम कोर्ट के दो सिटिंग जजों से भी जांच कराने की मांग की। खड़गे ने कहा कि हमने राष्ट्रपति को लखीमपुर खीरी कांड के संबंध में सारी जानकारी दी। हमारी दो मांगें हैं- मौजूदा जजों से स्वतंत्र जांच होनी चाहिए और गृह राज्य मंत्री (अजय मिश्रा टेनी) को या तो इस्तीफा दे देना चाहिए या बर्खास्त कर देना चाहिए। न्याय तभी संभव होगा।

हाल ही में कांग्रेस ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा था, कांग्रेस लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग कर रही है। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान राहुल ने कहा, ‘हमने राष्ट्रपति से कहा है कि आरोपी के पिता जो मंत्री हैं, उन्हें पद से हटाया जाना चाहिए, क्योंकि उनकी मौजूदगी में निष्पक्ष जांच मुमकिन नहीं है. इसी तरह हमने सुप्रीम कोर्ट के दो सिटिंग जज से भी जांच कराए जाने की मांग की है.’ प्रियंका ने कहा, ‘राष्ट्रपति ने हमें आश्वासन दिया है कि वे खुद आज इस मुद्दे पर सरकार से चर्चा करेंगे।

Back to top button