x
भारत

पीएम मोदी ने झोपड़पट्टी वालों को दिया हाई टेक सुविधाओं भरे फ्लेट


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘इन-सीटू स्लम रिहैबिलिटेशन प्रोजेक्ट’ के तहत दिल्ली के कालकाजी में 3,024 नवनिर्मित फ्लैटों का उद्घाटन करने के बाद भूमिहीन कैंप में पात्र लाभार्थियों को चाबियां सौंपीं. दिल्ली के कालकाजी में इन-सीटू स्लम रिहैबिलिटेशन प्रोजेक्ट के तहत स्लम में रहने वालों के पुनर्वास के लिए बनाए गए 3,024 EWS फ्लैटों का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने दिल्ली के विज्ञान भवन में एक कार्यक्रम में भूमिहीन कैंप में पात्र लाभार्थियों को उनके घर की चाबियां सौंपी,14 मंजिला इन टावरों में किसी सोसाइटी की तरह ही हर आधुनिक सुख सुविधा का साधन मौजूद है.

इस पूरी योजना में सबसे खास बात ये है कि इन फ्लैटों का आवंटन लोगों को मालिकाना हक भी देगा यानी यहां रहने वाले लोग अपने घर में मालिक होंगे,हर बेघर को मिले अपना घर ये पीएम मोदी का सपना है.केंद्र और राज्य सरकारें लगातार ऐसे लोगों को घर देने का काम कर रही हैं जिनके पास अपना घर नही है और वो स्लम एरिया में रहने को मजबूर हैं.

दिल्ली की झुग्गियों में रहने वाले सबसे गरीब तबके के लोगों को आज ‘जहां झुग्गी वहीं मकान’ के तहत उन्हें उनका फ़्लैट दिया जा रहा है. दिल्ली के कालका जी में 3024 फ़्लैट बनाए गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में आज क़रीब 500 लोगों को फ़्लैट की चाभी दी जा रही है. ये फ़्लैट शहरी विकास मंत्रालय के ‘इन-सीटू स्लम पुनर्वास’ परियोजना के तहत दिए जा रहे हैं.

केंद्र सरकार की योजना से दिल्ली को एक आदर्श शहर बनने का मौक़ा मिलेगा. शहरों को बनाने में जिनका पसीना लगता है वो उसी शहर में बदहाल रहते हैं ऐसे में विकास अधूरा ही रह जाता है. शहर में कुछ इलाक़ों को पॉश कहा जाता है जबकि उसी शहर में कुछ लोग मौलिक ज़रूरतों के लिए तरसते हैं. हमें इस दूरी को पाटना ही होगा. सत्तर सालों में ये सोच बन गई थी कि गरीब की समस्याएं ग़रीबों की हैं, लेकिन आज की सरकार उनकी समस्या को अपनी समस्या मानती है.

Back to top button