Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

करण देओल और दिशा आचार्य के रिसेप्शन में पहुंचे सितारे -फोटो

मुंबई – देओल परिवार के बेटे करण देओल और दृशा आचार्या शादी के सात वचनों के साथ अटूट बंधन में बंध गए हैं। आज यानी 18 जून को ही शादी संपन्न हुई है. ऐसे में अब शादी का ग्रैंड रिसेप्शन है। इस कपल ने हमेशा के लिए एक-दूजे को अपना जीवन साथी चुन लिया है। सोशल मीडिया पर शादी की कई तस्वीरे और वीडियोज वायरल हुए । वहीं रात करीब 9 बजे इस कपल की रिसेप्शन पार्टी का आयोजन हुआ।

शादी के बाद सनी देओल राजीव देओल संग मिल कर मिठाइयां बांटते दिखे। अपने पापा सनी के साथ राजीव बेहद खुश नजर आए. वहीं शादी के बाद के काम काजों में हाथ बंटाते दिखे। इस दौरान देओल परिवार ने फोटोग्राफर्स को भी इनवाइट किया । ऐसे में पापा सनी देओल के चेहरे पर अलग ही खुशी देखने को मिली। उन्होंने छोटे बेटे राजवीर संग मीडिया में शादी के लड्डू बांटे। इतना ही नहीं एक्टर ने खुद भी बेटी की शादी के लड्डू के स्वाद लिया। इस वीडियो में देख सकते है सनी लड्डू खाते नजर आ रहे है।

करण और दृशा की वेडिंग रिसेप्शन में प्रेम चोपड़ा कुछ इस अंदाज में दिखाई दिए। सनी इस दौरान राजीव संग फंक्शन को लेकर डिसकशन करते भी नजर आए।

Back to top button