Close
मनोरंजन

ईद नहीं अब बकरीद में रिलीज होगी सलमान खान की फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई?

मुंबई – साल 2020 सिनेमा के लिए काफी मायूसी वाला साल रहा। कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन की वजह से कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग को रोकना पड़ा, तो कई की रिलीज डेट को आगे बढ़ाना पड़ा। हालांकि 2021 भी कुछ ऐसा ही होता नजर आ रहा है। सिनेमाघर तो खुले लेकिन कोरोना के बढ़ते कदम ने एक बार फिर थियटर्स बंद करने पड़े। आशा है आने वाले दिनों में सब ठीक हो जाये।

एक साल से दबंग एक्टर सलमान खान की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ के रिलीज होने का इंतजार किया जा रहा है। यह फिल्म पिछले साल ही ईद के मौके पर रिलीज होने वाली थी मगर कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन लग गया और रिलीज टाल दी गई। इस साल भी ईद के मौके पर रिलीज किए जाने का फैसला किया गया था जो एक बार फिर टलता ही नजर आ रहा है।

ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि ईद पर अगर हालात नहीं सुधरे तो बकरीद पर यह फिल्म दर्शकों के सामने आ सकती है। सूत्रों की माने तो अगर सलमान इस ईद में रिलीज करने का मौका गंवा देते हैं तो ‘राधे’ की अगली रिलीज डेट जुलाई 2021 की बकरीद पर ही होगी। पिछले साल 13 मई को सलमान ने ट्वीट कर फैंस से ये कमिटमेंट किया था।

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। खबरों के मुताबिक मेकर्स अप्रैल के आखिरी हफ्ते में इस बात पर विचार करेंगे कि फिल्म को मई में ईद के मौके पर रिलीज किया जाए या नहीं। हालांकि जो हालात हैं उसमें तो मई में इसके रिलीज होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म मेकर्स इस फिल्म को को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज किए जाने के फेवर में नहीं हैं।

Back to top button