x
भारत

Earthquake News | देश में सुबह-सुबह महसूस किए गए भूकंप के झटके, हिल गयी पूरी धरती


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – आज सुबह-सुबह देश के कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किये गए है। यह झटके लद्दाख में महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 मापी गई है। भूकंप में किसी के भी हताहत होने या कोई नुकसान होने की खबर नहीं है। इधर लद्दाख के अलावा दो और राज्यों में राजस्थान और मेघालय में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

राजस्थान के बीकानेर में आज सुबह 5:24 बजे रिक्टर पैमाने पर 5.3 तीव्रता का भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने इस बात की जानकारी दी। वहीं, मेघालय में रात 2 बजकर 10 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता 4.1 मापी गई।

भूकंप आने का क्या है कारण –
पृथ्वी कई लेयर में बंटी होती है और जमीन के नीचे कई तरह की प्लेट होती है। ये प्लेट्स आपस में फंसी रहती हैं, लेकिन कभी-कभी ये प्लेट्स खिसक जाती है, जिस वजह से भूकंप आता है। कई बार इससे ज्यादा कंपन हो जाता है और इसकी तीव्रता बढ़ जाती है। भारत में धरती के भीतर की परतों में होने वाली भोगौलिक हलचल के आधार पर कुछ जोन तय किए गए हैं और कुछ जगह यह ज्यादा होती है तो कुछ जगह कम। इन संभावनाओं के आधार पर भारत को 5 जोन बांटा गया है, जो बताता है कि भारत में कहां सबसे ज्यादा भूकंप आने का खतरा रहता है। इसमें जोन-5 में सबसे ज्यादा भूकंप आने की संभावना रहती है और 4 में उससे कम, 3 उससे कम होती है।

Back to top button