x
भारत

सावधान!!! देश के 6 राज्यों केरल, महाराष्ट्र, गोवा, तमिलनाडु, गुजरात और कर्नाटक में CycloneAlert जारी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ही – हालही में India Meteorological Department (IMD) की तरफ से चक्रवात ‘तौकते’ 15 तारीख से 18 तारीख के बीच गुजरात के अलावा महाराष्ट्र के रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग इलाकों में को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। हालही में लक्षद्वीप के समंदर में जो कम दबाव का क्षेत्र बना था वो और तेज होकर साइक्लोन में बदलने की आशंका IMD ने जताई।

समंदर से काफी ऊंची लहरें उठ सकती है जिसके चलते फ़िलहाल मछुआरों को समंदर में न जाने की सलाह दी गई है। IMD और इन तटीय राज्यों द्वारा जारी किए कुछ परामर्शों के अनुसार दक्षिण अरब सागर और लक्षद्वीप इलाके में बृहस्पतिवार को दबाव का क्षेत्र बन गया है। IMD के चेतावनी रिपोर्ट के मुताबिक ” यह शनिवार सुबह तक इसी क्षेत्र में गहरे दबाव के क्षेत्र में बदल जाएगा और उसके बाद अगले 24 घंटों में चक्रवाती तूफान का रूप ले लेगा। ”

NDRF (National Disaster Response Force) ने अरब सागर में बन रहे चक्रवात ‘तौकते’ (cyclone tauktae) से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। National Disaster Response Force आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत खतरनाक आपदा स्थिति या आपदा के लिए विशेष प्रतिक्रिया के उद्देश्य से गठित एक भारतीय विशेष बल है। महानिदेशक S N प्रधान ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों में इन दलों को तैनात किया जा रहा है।

राहुल गाँधी ने अपने अकाउंट में ट्वीट करके लिखा ” केरल, महाराष्ट्र, गोवा, तमिलनाडु, गुजरात और कर्नाटक में CycloneAlert जारी किया गया है। चक्रवात तौकता पहले से ही कई इलाकों में भारी बारिश का कारण बन रहा है। मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि जरूरतमंद लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करें। “

Back to top button