Close
खेल

ये धाकड़ भारतीय बल्लेबाज नहीं खेल पाएंगे इंग्लैंड में, फिटनेस और चोट से टीम से हुआ बाहर

नई दिल्ली – विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम भी इंग्लैंड दौरे पर है। इसके अलावा शिखर धवन के नेतृत्व में दूसरी टीम श्रीलंका में खेल रही है। इस बीच टीम इंडिया का एक सुपरस्टार इंग्लैंड जाने की रेस से बाहर हो गया है। इस खिलाड़ी को इंग्लैंड में एकदिवसीय क्रिकेट खेलनी थी लेकिन, चोट की वजह से वह नहीं खेल पाएगा।

यह खिलाड़ी है स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को इंग्लैंड के 50 ओवर के घरेलू टूर्नामेंट रॉयल लंदन कप में लैंकाशर के लिए खेलना था। उन्हें ओवरसीज प्लेयर के तौर पर साइन किया गया था। लेकिन, श्रेयस अय्यर अभी कंधे की चोट से उबर रहे हैं और इसी वजह से वे टूर्नामेंट से हट गए। उन्हें मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान फील्डिंग करते समय चोट लगी थी। बीसीसीआई के बीच बातचीत के बाद फैसला लिया गया कि वह भारत में ही रहेंगे और क्रिकेट मैदान में वापसी से पहले अपना रिहैब पूरा करेंगे।

26 साल के श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए अभी तक 51 वनडे और टी20 मुकाबले खेले हैं. इन दोनों फॉर्मेट में वे टीम इंडिया के मुख्य खिलाड़ियों में से एक हैं। चोट के चलते वे आईपीएल 2021 के पहले हाफ में भी नहीं खेल पाए थे। साथ ही हाल ही में श्रीलंका दौरे पर वनडे-टी20 सीरीज के लिए भी नहीं गए। माना जा रहा है कि वे यूएई में होने वाले आईपीएल के दूसरे हाफ से वापसी कर सकते हैं।

Back to top button