Close
मनोरंजन

फिल्म आदिपुरुष के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में दर्ज हुई याचिका


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) रिलीज हो चुकी है. थिएटर्स में रामभक्तों का उत्साह दिख रहा है. हर शो में एक सीट भगवान राम के परमभक्त हनुमान जी के लिए खाली रखी जा रही है. साथ ही शो के दौरान जय श्रीराम के नारे भी सुनाई दे रहे हैं. लेकिन इस सबके बीच एक हिंदू संगठन ने फिल्म के प्रति नाराजगी जाहिर की है. हिंदू सेना की तरफ से दिल्ली हाईकोर्ट में फिल्म के खिलाफ जनहित याचिका दाखिल की गई है. याचिकाकर्ता का कहना है कि इस फिल्म की वजह से रामायण, भगवान श्रीराम और देश की संस्कृति का मजाक बन रहा है.

प्रभास और कृति सेनॉन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर एक और विवाद जुड़ गया है। दरअसल, हिंदू सेना ने फिल्म को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की। याचिका में कहा गया है कि फिल्म की वजह से रामायण, भगवान श्रीराम और देश की संस्कृति का मजाक बन रहा है। हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना है फिल्म ‘आदिपुरुष’ में रावण, भगवान राम, माता सीता और हनुमान से संबंधित कथित आपत्तिजनक सीन को हटाने की भी मांग की है.उनका कहना है कि फिल्म में दिखाए जाने वाले सीन रामायण के धार्मिक चरित्रों के चित्रण के विपरीत हैं.

फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर नेपाल में गुस्सा फूटा है.दरअसल, फिल्म में माता सीता को भारत की बेटी बताया गया है.लेकिन रामायण के मुताबिक मां सीता का जन्म नेपाल के जनकपुर में हुआ था.हालांकि, नेपाल द्वारा उठाए गए इस विवाद के बाद ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स ने फिल्म से सीता को भारत की बेटी बताने वाले सीन को हटा दिया है.बताते चलें कि ओम राउत के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ में प्रभास और कृति सेनॉन के अलावा सनी सिंह, देवदत्त नागे और सैफ अली खान महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म ‘आदिपुरुष’ में प्रभास श्रीराम का, कृति सेनॉन माता सीता का, सनी सिंह लक्ष्मण का, देवदत्त नागे भगवान हनुमान और सैफ अली खान रावण का रोल कर रहा है.

Back to top button