Close
मनोरंजन

2023 Oscars: गुजराती फिल्म Chhello Show को मिली ऑस्कर में एंट्री

मुंबई – फिल्म छेलो शो को 95वें अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी में भारत की तरफ से नॉमिनेशन के लिए चुना गया है. ये गुजराती फिल्म यंग लोगों के सपनों को दिखाती है जिसे पान नलिन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में भाविन रबारी, भावेश श्रीमाली, ऋचा मीणा, दीपेन रावल और परेश मेहता अहम भूमिकाओं में हैं.

ये फिल्म भारत के गुजरात की कहानी है, जहां फिल्म के मुख्य पात्र नलिन का पालन-पोषण हुआ था. इस दिल ठू लेने वाली कहानी को लोगों ने खूब पसंद किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके अलावा भारत की तरफ से द कश्मीर फाइल्स और आरआरआर को भी ऑस्कर्स में नॉमिनेशन मिलेगा. एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के बाद से इंटरनेशनल ऑडियंस का भी प्यार मिल रहा है. फिल्म का प्रीमियर 2021 में ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में हुआ था. इसके अलावा अक्टूबर 2021 में, फिल्म छेलो शो ने 66 वें वैलाडोलिड अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में गोल्डन स्पाइक जीता था.

Back to top button