x
भारत

Jammu में देर रात फिर दिखा ड्रोन, क्या कुछ बड़ा करने के फ़िराक में है आतंकी?


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

श्रीनगर – जम्मू में रविवार को ड्रोन हमले के बाद सोमवार से लेकर मंगलवार की रात तक तीन संदिग्ध ड्रोन देखे गए। अधिकारियों ने जानकारी दी है कि तीनों ड्रोन जम्मू के तीन अलग-अलग इलाकों में देखे गए हैं। बीते रविवार को भारतीय वायुसेना के स्टेशन के पास हुए ब्लास्ट के बाद सुरक्षा क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। इस हमले में दो लोग घायल हो गए थे। कहा जा रहा था कि भारत में पहली बार इस तरह का हमला देखा गया था।

अधिकारियों के मुताबिक, पहला ड्रोन कालुचक कैंट, दूसरा रत्नुचक कैंट और तीसरा कुंजवनी इलाकों में 1:30 से सुबह 4 बजे के बीच देखा गया था। IAF स्टेशन पर हुए हमले की जांच जारी है। संकेत मिले हैं कि इस हमले में आरडीएक्स समेत कई केमिकल्स को मिलाया गया था। इस बात की संभावना है कि हमला संवेदनशील जगहों तक अपनी पहुंच दिखाने के लिए किया गया हो। हमले के पीछे पाकिस्तानी सेना और ISI हो सकते हैं।

Back to top button