x
भारत

Voter ID Card: घर बैठे अप्लाई करें वोटर कार्ड,ऐसे उपडेट करें इमेज


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः हर 18 साल से उपर भारतीय नागरिकों के लिए वोटर आईडी कार्ड बेहद जरुरी है। आईडी कार्ड आपको आपके मत का अधिकार देता है। पहले इसे बनाने के लिए लंबी लाइने और सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने पड़ते थें। अब इसे बनाना काफी आसान हो गया है। आप घर पर बैठ कर अपनी वोटर आईडी कार्ड आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको इसका सही तरीका पता होना बेहद जरुरी है।
10 दिनों में आएगा वोटर कार्ड

देश की नागरिकता की पहचान

“वोटर आईडी कार्ड” ये एक ऐसा दस्तावेज है जो देश की नागरिकता की पहचान के तौर पर जाना जाता है। इसके बिना भारत में वोट नहीं दिया जा सकता है। अगर आपकी उम्र 18 साल या उससे ज्यादा की है तो आपके लिए वोटर आईडी कार्ड को बनवाना जरूरी है। वोटिंग के लिए आधार कार्ड होने के बाद भी वोटर आईडी कार्ड का होना बेहद जरूरी है। ये ही कारण है कि वोटर कार्ड को एक जरूरी दस्तावेज भी माना जाता है।सरकार द्वारा जारी किया जाना वाला Voter ID Card महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। अपनी पहचान दर्ज कराने के उद्देश्य से लोग इसको साथ में लेकर चलते हैं। आप ऑनलाइन माध्यम से अपने वोटर आईडी कार्ड पर फोटो अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे। आइए इसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

वोटर आईडी कार्ड ऐसे करे अप्लाई

कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको इलेक्शन कमीशन (Election Commission) की वेबसाइट पर जाना होगा। वहां कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करने होंगे। उसके बाद आपका वोटर कार्ड बनकर सीधा आपके घर पर 10 दिनों में आ जाएगा।

इन स्टेप्स को करें फॉलो

  • चुनाव आयोग (Election Commission) की वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर National Voters Services Portal पर क्लिक करें।
  • ऑनलाइन सेक्शन में Registration of New Voter पर क्लिक करें।
  • अब Form-6 डाउनलोड करें। इसमें अपनी डिटेल्स भरें और Submit कर दें।
  • अब अपने ई-मेल आईडी खोलें और उसमें प्राप्त हुए लिंक को खोले
  • इस लिंक की मदद से आप Voter ID Card Application Status आसानी से ट्रैक कर सकते हैं।
  • दस दिनों के अंदर आपका वोटर आईडी कार्ड आपके घर पर पहुंचा दिया जाएगा।

वोटर आईडी कार्ड में फोटो करवा सकते हैं अपडेट

वोटर आईडी को सरल भाषा में बताएं तो ये एक तरह से आपकी पहचान के लिए जाना जाता है। अगर आप इसकी फोटो को बदलना चाहते हैं तो इसे बड़े ही आसानी से घर बैठे बदल सकते हैं। जी हां, ऑनलाइन तरीके को अपनाकर आप घर बैठे मिनटों में वोटर आईडी कार्ड पर फोटो को अपडेट कर सकते हैं। आइए इसके लिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानते हैं।आप ऑनलाइन माध्यम से अपने वोटर आईडी कार्ड पर फोटो अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे। आइए, इन्हे क्रमवार जान लेते हैं-

वोटर आईडी कार्ड में फोटो को इस तरह ऑनलाइन माध्यम से करें चेंज

सबसे पहले अपने राज्य मतदाता सेवा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। Correction of entries in electoral roll विकल्प चुनें। Form 8 चुनें और फॉर्म अपने आप खुल जाएगा।

  • आपसे राज्य, विधानसभा और आप जिस निर्वाचन क्षेत्र से हैं उसका नाम चुनने के लिए कहा जाएगा।
  • फॉर्म में अन्य सभी जानकारी जैसे अपना पूरा नाम, पार्ट नंबर, सीरियल नंबर और फोटो पहचान पत्र नंबर भरें।
  • अब Photograph विकल्प पर क्लिक करें।
  • आपसे अपना नाम, पता और वोटर आईडी कार्ड नंबर भरने के लिए कहा जाएगा।
  • अपनी जन्मतिथि, लिंग, माता और पति का नाम दर्ज करें।
  • अब अपना हालिया पासपोर्ट आकार का फोटो अपलोड करें।
  • फोटो अपलोड कर देंगे, तो आपसे अपना ईमेल आईडी, फोन नंबर और स्थान का नाम दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।
  • वह दिनांक दर्ज करें जब आप यह अनुरोध सबमिट कर रहे हैं।
  • रिक्वेस्ट सबमिट करने की तारीख लिखें।
  • आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक पुष्टिकरण संदेश मिलेगा।
  • किए गए सुधार आपको 30 दिनों के बाद अगली मतदाता सूची या जांच में दिखाई देंगे।

Back to top button