x
कोरोनाभारत

डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज ने COVID19 दवा 2DG की व्यावसायिक लॉन्च की घोषणा की


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – फ़िलहाल देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रभाव काफी हद तक ख़त्म हो चुके हैं। लेकिन अभी भी कोरोना महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई जारी है। उसी बीच कोरोना वायरस से जंग में निर्णायक भूमिका निभाने के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) की ओर से विकसित कोरोना की दवा 2-डीजी की व्यावसायिक लॉन्च का एलान हो गया है।

हैदराबाद बेस्ड फार्मा कंपनी डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज ने DRDO की एंटी-कोरोना दवा ‘2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज’ (2-DG) को लेकर कुछ जानकारियां साझा की हैं। डॉ. रेड्डीज ने बताया कि ” भारत में एंटी-कोरोना दवा 2-DG के इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत मिल गई है। 2-DG एक ओरल एंटी वायरल दवा है, जिसे केवल अस्पताल में भर्ती मध्यम और गंभीर मरीजों को डॉक्टर की सलाह पर पहले से जारी इलाज में जोड़कर दिया जा सकता है। ”

इससे पहले डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज द्वारा COVID19 दवा 2DG की कीमत को लेकर बताया गया था की ” इस दवा की कितनी कीमत होगी यह अभी तय नहीं किया है। आने वाले समय में इसकी कीमत तय की जाएगी। इसकी कीमत ऐसी रखी जाएगी जो सबकी पहुंच में हो, जल्द ही कीमतों का एलान हो सकता है। ”

डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज द्वार इस दवा के लॉन्च के बारे में बताये हुए कहा था की ” 2-DG के कमर्शियल लॉन्च और बड़े सरकारी तथा निजी अस्पतालों को इसकी सप्लाई मध्य जून से शुरू होने की उम्मीद है। ज्यादा से ज्यादा रोगियों तक इसे पहुंचाने और वहनीय बनाने की दृष्टि से दाम को निर्धारित किया जा रहा है और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी। “

Back to top button