x
भारत

मस्जिद विध्वंस वीडियो के लिए न्यूज पोर्टल और पत्रकारों पर FIR


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

लखनऊ – उत्तर प्रदेश पुलिस ने न्यूज वेबसाइट ‘द वायर’ और चार अन्य लोगों के खिलाफ बाराबंकी में मस्जिद ध्वस्त किए जाने के संबंध में FIR दर्ज की है। द वायर और बाकी लोगों पर कथित रूप से गलत जानकारी और 23 जून को अपलोड हुए एक वीडियो के जरिए धार्मिक बैर पैदा करने के आरोप में केस दर्ज हुआ है।

FIR में जिन चार लोगों का नाम है, उनमें से दो ‘द वायर’ के पत्रकार सेराज अली और मुकुल सिंह चौहान हैं। बाकी दो मस्जिद कमेटी के सचिव मोहम्मद अनीस और स्थानीय निवासी मोहम्मद नईम हैं।

ये मामले दर्ज –
केस IPC के सेक्शन 153 (दंगा करने के मकसद से उकसाना), 153-A (विभिन्न समूहों के बीच बैर बढ़ाना), 505 (1) (b) (जनता में डर फैलाने का मकसद या ऐसा होने की संभावना), 120 B (आपराधिक साजिश) और 34 (एक मकसद के लिए कई लोगों का आपराधिक कृत्य करना) |

Back to top button