Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

अदिति और मोहित ने शेयर की अपने बेटे की फ़ोटो

मुंबई – TV शो की खूबसूरत और चर्चित कपल अदिति और मोहित मलिक हालही में माता-पिता बन गये। दोनों ने ये खुशखबरी अपने फेन्स के साथ शेयर की।

इस कपल ने हालही में अपने सोशियल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर की। मोहित ने फ़ोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ” प्रिय यूनिवर्स, इस आशीर्वाद के लिए धन्यवाद। इन आधी रात को रोने के लिए धन्यवाद। ” अदिति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फ़ोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ” हैप्पी एवर आफ्टर। योर ट्रूली, #BabyMalik, मोहित एंड एडिट के माता-पिता। ”

इस प्यारी सी फ़ोटो में बच्चे का हाथ दिख रहा है। इस कपल के फेन्स ने उन्हें इस खुशखबरी के लिए कई प्यारे कमैंट्स दिए। आपको बता दे की मोहित ने हालही में covid19 का रिपोर्ट करवाया था जो पॉजिटिव आया। तब से मोहित और अदिति एकदूसरे से अलग रह रहे है। अदिति covid19 से बच गयी है और उसकी तबियत भी ठीक है। इस कपल ने थोड़े दिनों पहले ही एक खूबसूरत पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।

Back to top button