Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

हॉलीवुड एक्टर एंगस क्लाउड का 25 की उम्र में हुआ निधन

मुंबई – हॉलीवुड फिल्म एक्टर एंगस क्लाउड का निधन हो गया है। उनकी उम्र 25 साल थी। विदेशी मीडिया की माने तो एंगस का निधन सोमवार 31 जुलाई को कैलिफोर्निया में हुआ था। उन्होंने अपने घर पर अंतिम सांस ली। एंगस को HBO को फेमस सीरीज यूफोरिया में किए गए काम से लिया पहचान मिली थी। हालांकि, अभी तक उनकी मौत का कारण का पता नहीं चल पाया है।

एक बयान में कहा गया है कि क्लाउड अपने पिता के हाल ही में हुए निधन से उबरने के लिए संघर्ष कर रहे थे जिस कारण उन्हें मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से भी गुजरना पड़ा। यूफोरिया अब तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली एचबीओ सीरीज में से एक है। इस शो ने नशीली दवाओं की लत और यौन हिंसा सहित अमेरिकी किशोरों के सामने आने वाले मुद्दों को दिखाने के लिए विवादों के साथ-साथ प्रशंसा भी बटोरी है।

एंगस के निधन से उनका परिवार भी गहरे सदमें है। उनके परिवार ने सोशल मीडिया पर उनके निधन की जानकारी शेयर की है। उन्होंने लिखा- एंगस एक बार फिर अपने पिता से मिलने पहुंच गए हैं। वह एंगस के सबसे अच्छे दोस्त थे। एंगस हमेशा से ही अपनी मेंटल हेल्थ को लेकर सबके सामने खुलकर बात करते थे। एंगस के परिवार वाले इतने जल्दी अपने बेटे के चले जाने से बहुत ज्यादा ही निराश हैं।

Back to top button