x
भारत

जाकिर नाइक के करीबियों से जुड़े धर्मांतरण गैंग के तार, एजेंसी ने निकाली लिस्ट


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – धर्मांतरण से जुड़े मामले की पूछताछ में यूपी एटीएस को कई अहम जानकारियां मिली हैं. उमर गौतम और काजी जहांगीर से हुई पूछताछ में पता चला है कि धर्मांतरण मामले के तार जाकिर नाइक से जुड़े हुए हैं. इसके साथ ही कई और अहम जानकारी भी सामने आई है. सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक, उमर गौतम का कनेक्शन जाकिर नाइक की संस्था इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन से सामने आया है.

जाकिर नाइक की फाउंडेशन से जुड़े फैज सैय्यद से उमर के करीबी संबंध हैं. खबर के मुताबिक जाकिर की संस्था बैन से पहले इस्लामिक यूथ फाउंडेशन को फंडिंग करती थी. इस फाउंडेशन से जुड़े लोग भी उमर के संपर्क में थे. एटीएस (UPATS) की जांच में पता चला है कि धर्म परिवर्तन का ये खेल पिछले 2 सालों से चल रहा था. खास तौर पर स्टडेंट्स और यूथ को निशाना बनाया जा रहा था.

इस्लामिक दावा सेंटर के जरिए उमर गौतम अब तक बड़ी संख्या में लोगों का धर्म बदलवा चुका है. जांच एजेंसी को अब तक 33 लोगों की लिस्ट भी मिली है. इस लिस्ट में दिल्ली,यूपी, गुजरात, एमपी और बिहार के कई युवाओं के नाम भी शामिल हैं. धर्म परिवर्तन के फॉर्म पर जहांगीर काजी का नाम छपा हुआ है. जानकारी के मुताबिक 7 जनवरी 2020 से 12 जीन 2021 तक 33 लोगों का धर्म बदलवाया जा चुका है. जिनमें 18 महिलाएं और 15 आदमी शामिल हैं.

जांच से ये भी पता चला है कि धर्मांतरण कराने वाले सभी लोग अच्छे खासे पढ़े लिखे हैं. सबके पास अच्छी डिग्रियां हैं. सिर्फ बुलंदशहर का नावेद ही कम एजुकेटेड है. बाकी सभी के पास इंजीनियरिंग और मेडिकल समेत कई डिग्रियां हैं. कई लोग इस गैंग के झासे में आकर अपना धर्म बदलवा चुके हैं.

Back to top button