x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर ने सौतन बन काटी जिंदगी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – धर्मेंद्र ने जब हेमा मालिनी से शादी करने का फैसला किया था, तब वे शादीशुदा थे और उनके पहली पत्नी प्रकाश कौर से बच्चे थे. प्रकाश कौर को काफी कुछ सहना पड़ा, फिर भी उन्होंने धर्मेंद्र को तलाक नहीं दिया और हेमा मालिनी की सौतन बनकर जिंदगी गुजार दी. प्रकाश कौर की जगह अगर कोई दूसरी महिला होती, तो शायद वह धर्मेंद्र को तलाक दे देती .

ज्यादातर लोगों को लग सकता है कि प्रकाश कौर ने अपने बच्चों को बेहतरीन परवरिश देने के खातिर धर्मेंद्र को तलाक नहीं दिया, पर यह भी सच है कि वे धर्मेंद्र से बहुत प्यार करती थीं. वे उन्हें छोड़ने को तैयार नहीं थीं. प्रकाश कौर ने ‘स्टारडस्ट’ को दिए एक पुराने इंटरव्यू में अपने बच्चों की परवरिश को लेकर बातें की थीं.प्रकाश कौर ने बच्चों के लिए अपना प्यार जताते हुए कहा था, ‘मैं ज्यादा पढ़ी-लिखी और खूबसूरत नहीं भी हूं, लेकिन मैं अपने बच्चों की नजरों में दुनिया की सबसे बेहतरीन औरत हूं. उसी तरह, मेरे लिए मेरे बच्चे दुनिया में सबसे अच्छे हैं. मैं अपने बच्चों को बहुत अच्छे से जानती हूं और पूरे विश्वास से कह सकती हूं कि मेरा कोई भी बच्चा किसी को तकलीफ नहीं पहुंचा सकता.’ प्रकाश कौर के धर्मेंद्र से चार बच्चे हैं, जिनका नाम है- सनी देओल, बॉबी देओल, अजीता देओल और विजेता देओल. सनी और बॉबी बॉलीवुड के मशहूर एक्टर हैं. धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर से 1954 में शादी की थी. तब उनकी उम्र करीब 19 साल थी.

शादीशुदा धर्मेंद्र ने जब 1980 में ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी से शादी करने का फैसला किया होगा, तब वे इसके अंजाम से अच्छी तरह वाकिफ होंगे. वे शादीशुदा थे और चार बच्‍चों के प‍िता भी थे, पर उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के दिल पर क्या गुजरी होगी, इसका वे सिर्फ अंदाजा लगा सकते थे. फिर भी, प्रकाश कौर ने धर्मेंद्र को न तलाक दिया और न ही उन्हें अपने बच्चों बॉबी देओल और सनी देओल से दूर किया.

Back to top button