x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

16 साल बाद OTT से वापसी करेंगी उर्मिला मातोंडकर,एक थप्पड़ और एक्ट्रेस का बर्बाद हो गया था करियर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर 50 साल की हो गई हैं। उर्मिला का नाम 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल किया जाता था। उर्मिला मातोंडकर बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस रही हैं। उन्होंने 90 के दशक में फैंस के दिलों पर राज किया। खूब फिल्में कीं। अलग-अलग किरदार निभाकर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। लेकिन एक ऐसा वक्त भी आया, जब उनका करियर का ग्राफ गिरने लगा। इन्होंने जुदाई, रंगीला, सत्या, भूत, कौन जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। इनका नाम उस दौर की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में लिया जाता था। कई बार तो इन्हें हीरो से भी ज्यादा फीस मिलती थी।

टॉप पर रहने के बावजूद उर्मिला की जिंदगी में डाउनफॉल

View this post on Instagram

A post shared by Urmila Matondkar (@urmilamatondkarofficial)

टॉप पर रहने के बावजूद उर्मिला की जिंदगी में एक ऐसा दौर भी आया जब उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में काम मिलना बंद हो गया। धीरे-धीरे उर्मिला का करियर डाउनफॉल पर चला गया। दरअसल, इसके पीछे उर्मिला की एक जिद थी जो कि बाद में उन पर ही भारी पड़ गई।2019 में उन्होंने पॉलिटिक्स में भी किस्मत आजमाई, लेकिन इसमें भी बात नहीं बनी। बतौर लीडिंग एक्ट्रेस उर्मिला की आखिरी फिल्म ‘ईएमआई’ 2008 में रिलीज हुई थी। इसके बाद इन्होंने फिल्मों में छोटे- मोटे कैमियो किए, लेकिन बतौर हीरोइन इन्हें कोई फिल्म नहीं मिली।

उर्मिला मातोंडकर का उभरता करियर हो गया बर्बाद!

उर्मिला मातोंडकर। 90 के दशक की खूबसूरत बाला। जिन्होंने कभी रवीना टंडन से काजोल जैसी एक्ट्रेसेस को मात दे दी थी। अपनी दमदार एक्टिंग से सबके दिल पर कब्जा कर लिया था, लेकिन ‘एक गलती’ और ‘आउटसाइडर’ होने का खामियाजा भुगतना पड़ा। ‘रंगीला’ के डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा संग उनका अफेयर, सेट पर बीवी से पड़ा थप्पड़ और दूसरे फिल्ममेकर्स के ऑफर्स ठुकराना, उनके करियर के लिए बुरा साबित हुआ। ऐसा वक्त भी आया, जब उन्हें काम मिलना बंद हो गया। फिर भी हिम्मत बांधें रखी। उन्होंने खुद से 9 साल छोटे बिजनेसमैन, मॉडल और एक्टर मोहसिन अख्तियार मीर से शादी कर सभी को चौंका दिया।

17 साल में बनी थीं कमल हासन की हीरोइन

बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करने के बाद उर्मिला को हीरोइन के तौर पर मलयालम फिल्म चाणक्यन में लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम करने का मौका मिला। उस वक्त उनकी उम्र 17 साल थी। इसके बाद उन्होंने फिल्म नरसिम्हा से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। इस फिल्म के डायरेक्टर एन चंद्रा थे जो कि बाद में उर्मिला से बेहद नाराज हो गए थे।

3 साल की उम्र में कैमरे का किया सामना

उर्मिला मातोंडकर का जन्म 4 फरवरी 1974 को मुंबई में महाराष्ट्रियन फैमिली में हुआ था। जब वो मात्र 3 साल की थीं, तब उन्होंने बीआर चोपड़ा की ‘कर्म’ फिल्म में काम किया था। फिर 6 साल की उम्र में श्रीराम लागू की मराठी मूवी ‘जाकूल’ में नजर आईं। इसी साल श्याम बेनेगल की ‘क्राइम कलयुग’ में भी एक्टिंग की। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट वो शेखर कपूर की ‘मासूम’ (1983), प्रवीण भट्ट की ‘भावना’, के विश्वनाथ की ‘सुर संग्राम’ (1985), राहुल रवैल की ‘डकैत’ (1987) और कल्पतरु की ‘बड़े घर की बेटी’ में काम किया।

जब शाहरुख को लात मारने में डर गईं उर्मिला

दूसरी ही फिल्म ‘चमत्कार’ में उर्मिला शाहरुख खान की हीरोइन बनी नजर आई थीं। इस फिल्म में काम करने के दौरान दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री में काफी नए थे। दीवाना के बाद शाहरुख की ये दूसरी फिल्म थी और उर्मिला की भी ये दूसरी फिल्म थी। फिल्म में काम करने के दौरान उर्मिला काफी नर्वस थीं। फिल्म के गाने ‘बिच्छू ओ बिच्छू’ को फिल्माने में तो उर्मिला के पसीने छूट गए थे क्योंकि एक सीन में उन्हें शाहरख को लात मारनी थी।

‘नरसिम्हा’ से बॉलीवुड में रखा कदम

1989 में मलयालम ब्लॉकबस्टर ‘चाणक्य’ में कमल हासन के अपोजिट डेब्यू किया। साल 1991 में ‘नरसिम्हा’ से उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया। फिर अगले ही साल शाहरुख खान के साथ ‘चमत्कार’ में नजर आईं। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और कामयाबी की सीढ़ियां चलती चली गईं।

‘रंगीला’ ने रातोंरात दिलाया स्टारडम

उर्मिला को फिल्म ‘आ गले लग जा’ में भी काफी पसंद किया गया था लेकिन उर्मिला को असली सफलता 1995 में आई फिल्म ‘रंगीला’ से मिली। इस म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म में उर्मिला ने उभरती हुई एक्ट्रेस मिली का किरदार निभाया था जिसमें आमिर खान और जैकी श्रॉफ उनके अपोजिट थे।

जूही, करिश्मा ने ठुकराई ‘जुदाई’, उर्मिला को हुआ फायदा

फिल्म जुदाई 1 फरवरी, 1997 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उर्मिला, श्रीदेवी और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में थे। फिल्म हिट रही थी लेकिन इस फिल्म में उर्मिला ने जो जाह्नवी साहनी का किरदार निभाया था, उसके लिए वो पहली पसंद नहीं थीं। उर्मिला से पहले ये रोल जूही चावला और करिश्मा कपूर को ऑफर किया गया था लेकिन दोनों ने इससे इंकार कर दिया था।

1999 में रिलीज हुई 6 फिल्में, मिलती थी हीरो से ज्यादा फीस

रंगीला के हिट होने के बाद उर्मिला के पास फिल्मों की लाइन लग गई थी। यही वजह थी कि 1999 में उनकी 6 फिल्में रिलीज हुई थीं, जिनमें जानम समझा करो, हम तुमपे मरते हैं, दिल्लगी, सत्या, मस्त, कौन और खूबसूरत शामिल हैं।

रामगोपाल वर्मा की 13 फिल्मों में आईं नजर

फिल्म ‘रंगीला’ की शूटिंग के दौरान फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा उर्मिला को दिल दे बैठे थे। वर्मा अपनी हर फिल्म में सिर्फ उर्मिला को ही कास्ट करते थे। दोनों ने साथ में 13 फिल्में की थीं, जिनमें तेलुगू की अंथम, द्रोही, गायम, अंगनगा, ओका राजू और हिंदी की रंगीला, दौड़, सत्या, कौन, मस्त, जंगल, भूत और आग जैसी फिल्में शामिल हैं।राम गोपाल वर्मा उर्मिला के इस कदर दीवाने था कि उन्होंने अपने मुंबई स्थित ऑफिस में उर्मिला के नाम पर एक कमरा भी बनवाया था, जिसकी दीवारें उर्मिला की तस्वीरों से भरी थीं।राम गोपाल वर्मा उर्मिला के इस कदर दीवाने था कि उन्होंने अपने मुंबई स्थित ऑफिस में उर्मिला के नाम पर एक कमरा भी बनवाया था, जिसकी दीवारें उर्मिला की तस्वीरों से भरी थीं।

फिल्मों के ऑफर मिलना बंद

उधर, राम गोपाल वर्मा के साथ काम करने की वजह से उर्मिला ने बाकी डायरेक्टर्स के ऑफर ठुकरा दिए। फिर ऐसा वक्त आया कि उन्हें फिल्में ऑफर होना बंद हो गई। ये भी कहते हैं कि अफेयर की वजह से राम गोपाल वर्मा की बीवी इतना भन्ना गई थीं कि सेट पर आकर एक्ट्रेस को थप्पड़ जड़ दिया था। धीरे-धीरे उर्मिला गुमनामी की दुनिया में जाने लगीं।

राम गोपाल वर्मा की वाइफ ने मारा था थप्पड़

उर्मिला को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने राम गोपाल वर्मा से कन्नी काटनी शुरू कर दी, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। उर्मिला का करियर छोटी-मोटी फिल्मों तक ही सिमट कर रह गया था। उनकी पर्सनल लाइफ पर भी इसका बुरा असर पड़ा।राम गोपाल वर्मा उर्मिला को बेहद चाहते थे, लेकिन उर्मिला ने उनसे सारे रिश्ते तोड़ लिए। उर्मिला से अफेयर के चलते रामू की शादीशुदा जिंदगी भी बर्बाद हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बार किसी फिल्म के सेट पर पहुंचकर राम गोपाल वर्मा की पत्नी ने उर्मिला को थप्पड़ मार दिया था। इस बात से इतना हंगामा हुआ कि रामू ने फिर अपनी पत्नी को तलाक दे दिया था।

आउटसाइडर होने का खामियाजा

उर्मिला ने एक इंटरव्यू में ये खुलासा किया था कि आउटसाइडर होने की वजह से मीडिया में उनके बारे में काफी अनाप-शनाप छापा गया। उन्हें इंडस्ट्री से सपोर्ट नहीं मिला।

9 साल छोटे मोहसिन से की शादी

पर्सनल लाइफ की बात करें तो उर्मिला ने 9 साल छोटे बिजनेसमैन मोहसिन अख्तियार मीर से साल 2016 में शादी कर ली। कहते हैं कि शादी के लिए उर्मिला ने धर्म परिवर्तन किया। मोहसिन मॉडल भी हैं और ‘लक बाय चांस’ फिल्म में काम कर चुके हैं।

राजनीति में रहीं फेल

बॉलीवुड में काम न मिलता देख उर्मिला ने 2019 में राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमाई थी। उन्होंने लोकसभा चुनाव के पहले राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस जॉइन की थी। उन्होंने उत्तर मुंबई सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन भाजपा प्रत्याशी गोपाल शेट्‌टी से हार गईं। इसके पांच महीने बाद ही उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था।

16 साल बाद करेंगी कमबैक

बतौर लीडिंग एक्ट्रेस उर्मिला की आखिरी फिल्म ‘ईएमआई’ 2008 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के बाद उन्होंने फिल्मों में छोटे-मोटे कैमियो किए थे, लेकिन बतौर हीरोइन उन्हें कोई फिल्म नहीं मिली। अब 16 साल बाद उर्मिला को ओटीटी के जरिए अपना एक्टिंग कमबैक करने का मौका मिला है। वो 2024 में वेबसीरीज तिवारी में नजर आएंगी।

Back to top button