Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

फिर इस एक्ट्रेस ने की कंगना रनौत की बेइज्जती, गुस्से में लाल हुई कंगना!

मुंबई – कंगना रनौत आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. कभी अपने बयानों को लेकर तो कभी अपनी अदाओं को लेकर. एक्ट्रेस इन दिनों एक रिएलिटी शो को होस्ट कर रही हैं. इस शो का नाम है ‘लॉक अप’. इस शो में विवादित कंटेस्टेंट्स को लिया गया है और इन्हीं में से एक विवादित कंटेस्टेंट ने कंगना रनौन की नाक में दम करके रख दिया है.

कंगना ने हाल ही में होस्टिंग की दुनिया में कदम रखा और एकता कपूर के रिएलिटी शो में वो चार-चांद लगाती नजर आ रही हैं. जी हां, कंगना रनौत इन दिनो ‘लॉक अप’ शो को होस्ट करती नजर आ रही हैं. इसी शो में उनका पाला एक्ट्रेस और मॉडल पायल रोहतगी से पड़ा है, जो हर बार कंगना को पाठ पढ़ाती नजर आती हैं. हालांकि, कंगना भी उन्हें जवाब देने में जरा भी नहीं कतरातीं. सोशल मीडिया पर अपने बयानों से लोगों के होश उड़ाने वालीं पायल रोहतगी ने शो में भी सबको हैरान कर दिया है. यहां तक कि बहसबाजी में उन्होंने शो की होस्ट कंगना रनौत तक को भी नहीं छोड़ा.

पहले भी कंगना रनौत और पायल के बीच तू-तू मैं-मैं देखी जा चुकी है. अब एक बार फिर से दोनों बहस करते हुए दिखाई दिए. कंटेस्टेंट संग इंटरेक्शन करते हुए कंगना रनौत ने पायल से कहा कि आप एक अच्छी लीडर नहीं हैं. पायल इस पर आपत्ति जताती हैं, जिससे कंगना का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच हुआ नजर आता है. काफी बहस भी दोनों के बीच देखने को मिलती है. कगंना ने कहा कि हमेशा पायल झंडा लेकर चलती हैं कि लीडर वही हैं और दूसरों की बिल्कुल नहीं सुनती. वहीं पायल को कंगना की बात काटते हुए देखा गया.

कंगना कहती है इस शो को वो नहीं चला रही हैं. ऐसे में उन्हें ये नहीं बताना चाहिए कि शो कैसे चलाया जाए. किस तरह की बेवकूफी है ये. कंगना की फटकार के बाद पायल थोड़ा शांत हो जाती हैं. ऐसे में कंगना का गुस्सा इस बात का सबूत है कि शो में दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.

Back to top button