Close
भारत

सोनाली फोगाट के मर्डर केस में इतने गुनहगार पकडे गए

मुंबई – टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की हत्या का मामले में ड्रग्स से लेकर अब तक कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं. जांच एजेंसी परत दर परत लगातार पूरे मामले को बेपर्दा करने में लगी हुई है. सोनाली फोगाट हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने हरियाणा पहुंची गोवा पुलिस ने हिसाल में सोनाली के फार्महाउस की तलाशी ली.

बिग बॉस फेम सोनाली फोगाट की 22-23 अगस्त की रात गोवा के होटल में मौत की खबर सामने आई. इसके बाद से अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. इन पांच लोगों में पीए- सुधीर सांगवान, सुधीर का दोस्त- सुखविंदर, क्लब का मालिक- एडविन, ड्रग पेडलर- रामा और रिसॉर्ट का वेटर- दत्ता प्रसाद हैं. परिवार की तरफ से शुरुआत से ही साजिश का अंदेशा जताया जाता रहा है. सोनाली के परिवार ने पूरे मामले की पड़ताल के लिए सरकार से सीबीआई जांच की मांग की है.

अब गोवा पुलिस की टीम सोनाली फोगाट के गुरुग्राम (Gurugram) के फ्लैट (Flat) पर जाकर वहां भी पूरे मामले की गहराई से पड़ताल करेगी. फार्महाउस पहुंची हिसार पुलिस (Hisar Police) के अधिकारी ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि, “यहां गोवा पुलिस की टीम जांच करने और परिवार के सभी सदस्यों के बयान दर्ज करने आयी है. टीम फार्महाउस के हर कमरे की तलाशी भी लेगी.”

Back to top button