Close
मनोरंजन

क्या आपको पता हैं कौन हैं बॉलीवुड के सबसे ज्यादा महँगे अभिनेता ?

मुंबई – कोरोना का पूरा एक साल बीत गया हैं। बॉलीवुड के अभिनेता और अभिनेत्री अब फिर से अपने फिल्म के शूटिंग में व्यस्त हो गयें हैं। पर क्या आप जानते हैं बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख हाल सुर्खियों में हैं।

View this post on Instagram

A post shared by PATHAN (@pathan.the.film)

शाहरुख़ खान हाल में यशराज प्रॉडक्शन की ” पठान ” फ़िल्म के शूटिंग में व्यस्त हैं। शाहरुख़ को इस फिल्म के लियें 100 करोड़ की फ़ी दी हैं। आपको बता दें की शाहरुख़ भारत में सबसे ज्यादा फ़ी वसूल करने वालें अभिनेता हैं। ये फिल्म रिवेन्ज ड्रामा पर आधारित हैं। पठान फिल्म कब रिलीज़ होंगी उसके बारें में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। इस फिल्म में शाहरुख़ बिलकुल ही अलग अंदाज में दिखायी देंगा। इस फिल्म में शाहरुख़ लम्बें बाल और दाढ़ी में दिखाय देंगे। शाहरुख़ के फेन्स को उनका ये अंदाज बहोत पसंद आयेंगा।

पठान फिल्म के अलावा शाहरुख़ आलिया भट्ट के साथ ” डार्लिंग्स ” को प्रोडयूस करने में व्यस्त हैं। अक्षय कुमार और सलमान खान एक फिल्म के लिये 80 करोड़ और 50 करोड़ फी लेतें हैं। दोनों फिल्म के मुनाफे में अपना हिस्सा रखतें हैं। जबकि शाहरुख़ फिल्म के मुनाफे में से अपनी कमाई करतें हैं।

Back to top button