Close
विश्व

अफगानिस्तान में भूकंप के 5 झटके,बुरी तरह घायल हुए लोग

नई दिल्ली – अफगानिस्तान में भूकंप ने एक बार फिर कहर ढाया है. भूकंप के झटकों से कई इमारतें गिर गई हैं. इससे 15 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 40 लोग घायल हो गए हैं. भूकंप की तीव्रता 6.3 थी. कई इमारतों को नुकसान पहुँचने के साथ ही भूस्खलन भी हुआ है. मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है.

इमारतों के नीचे दबे लोग

ढही हुई इमारतों के नीचे लोगों के दबे होने की खबरों के बीच मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. हेरात प्रांत के सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक मोहम्मद तालेब शाहिद ने एएफपी को बताया कि अब तक केंद्रीय अस्पताल में लाए गए शवों के आधार पर मौत का यह आंकड़ा है, लेकिन यह अंतिम आंकड़ा नहीं है. हमें जानकारी है कि लोग मलबे में दबे हुए हैं.

बढ सकती है मृतकों की संख्या

अफगानिस्तान में मृतकों की संख्या बढ़ेगी क्योंकि जो आंकड़े अभी आये हैं वो सिर्फ अस्पतालों से लिए गए हैं. कई लोग मलबे में दबे हो सकते हैं. अफगानिस्तान में जब झटके लगे तब कई लोग दफ्तर में थे. एक शख्स ने बताया कि भूकंप के झटके लगे तो ऑफिस की दीवारें हिलने लगीं. दीवार से प्लास्टर तक गिर गया. झटके लगने के बाद लोग डर गए और इमारतों से बाहर निकल आये.अफगानिस्तान में इससे पहले तगड़ा भूकंप आ चुका है. पिछले साल 6.1 तीव्रता का भूकंप आया था, इसमें एक हज़ार से अधिक लोग मारे गए थे.

कैसे मापा जाता है भूकंप की तिव्रता

भूंकप की जांच रिक्टर स्केल से होती है। इसे रिक्टर मैग्नीट्यूड टेस्ट स्केल कहा जाता है। रिक्टर स्केल पर भूकंप को 1 से 9 तक के आधार पर मापा जाता है.भूकंप को इसके केंद्र यानी एपीसेंटर से मापा जाता है.भूकंप के दौरान धरती के भीतर से जो ऊर्जा निकलती है, उसकी तीव्रता को इससे मापा जाता है। इसी तीव्रता से भूकंप के झटके की भयावहता का अंदाजा होता है.

Back to top button